ETV Bharat / state

बरेली: नवरात्रि के दिन घर में घुसी जलती ज्योति CCTV में कैद, लगने लगे माता के जयकारे - divine light appeared in the house on the first day of navratr

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवरात्रि के पहले दिन ही नील मनी पाठक के घर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब दंग रह गए. सभी इसे माता का चमत्कार कह रहे हैं.

बरेली में नवरात्रि के पहले दिन हुआ चमत्कार.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:09 PM IST

बरेली: चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं, ऐसा ही चमत्कार हुआ है बरेली में. नवरात्रि के पहले दिन हुए इस चमत्कार को देखकर सभी हैरान है और सभी इसे माता का चमत्कार कह रहे है. ये चमत्कार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

इसे भी पढ़ें- माता की भक्ती में डूबी कृष्ण नगरी, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

घर में प्रकट हुई दिव्य ज्योति
सीसीटीवी कैमरे में कैद यही वो ज्योति है जिसने इस कलयुग में अपना अहसास दिव्य ज्योति के रूप में कराया है. रविवार से नवरात्र शुरू हुए है और नवरात्र के पहले दिन ही ग्रीन पार्क निवासी नील मनी पाठक जी के घर एक ज्योति प्रकट हुई, जिसने पूरे घर में उजाला कर दिया. घर में मौजूद सभी लोग इसे देखकर माता का जयकारा लगाने लगे और माता के भजन गाने लगे.

बरेली में नवरात्रि के पहले दिन हुआ चमत्कार.

इसे भी पढ़ें- सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

दरअसल नील मनी पाठक रोज की तरह रोजाना सुबह उठकर अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते है. रविवार सुबह भी रोजाना की तरह वो सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तभी उनकी नजर उस फुटेज पर पड़ी जिसमें एक ज्योति घर में प्रवेश कर रही थी. फिर करीब एक घण्टे तक पूरे घर में वो ज्योति जगह जगह घूमती रही इसके बाद एक दम से अदृश्य हो गई.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज और अयोध्या के मंदिरों में देवी-दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

नवरात्र के पहले ही दिन ये चमत्कार देख परिवार के सभी लोग काफी खुश है और माता रानी के जयकारे लगाने लगे. इसको देखकर आज घर पर सभी ने माता के व्रत रखा है और माता रानी की स्थापना भी की है.

बरेली: चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं, ऐसा ही चमत्कार हुआ है बरेली में. नवरात्रि के पहले दिन हुए इस चमत्कार को देखकर सभी हैरान है और सभी इसे माता का चमत्कार कह रहे है. ये चमत्कार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

इसे भी पढ़ें- माता की भक्ती में डूबी कृष्ण नगरी, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

घर में प्रकट हुई दिव्य ज्योति
सीसीटीवी कैमरे में कैद यही वो ज्योति है जिसने इस कलयुग में अपना अहसास दिव्य ज्योति के रूप में कराया है. रविवार से नवरात्र शुरू हुए है और नवरात्र के पहले दिन ही ग्रीन पार्क निवासी नील मनी पाठक जी के घर एक ज्योति प्रकट हुई, जिसने पूरे घर में उजाला कर दिया. घर में मौजूद सभी लोग इसे देखकर माता का जयकारा लगाने लगे और माता के भजन गाने लगे.

बरेली में नवरात्रि के पहले दिन हुआ चमत्कार.

इसे भी पढ़ें- सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

दरअसल नील मनी पाठक रोज की तरह रोजाना सुबह उठकर अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते है. रविवार सुबह भी रोजाना की तरह वो सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तभी उनकी नजर उस फुटेज पर पड़ी जिसमें एक ज्योति घर में प्रवेश कर रही थी. फिर करीब एक घण्टे तक पूरे घर में वो ज्योति जगह जगह घूमती रही इसके बाद एक दम से अदृश्य हो गई.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज और अयोध्या के मंदिरों में देवी-दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

नवरात्र के पहले ही दिन ये चमत्कार देख परिवार के सभी लोग काफी खुश है और माता रानी के जयकारे लगाने लगे. इसको देखकर आज घर पर सभी ने माता के व्रत रखा है और माता रानी की स्थापना भी की है.

Intro:एंकर- चमत्कार को सभी नमस्कार करते है ऐसा ही चमत्कार बरेली में हुआ है। नवरात्र के पहले दिन हुए इस चमत्कार को देखकर सभी हैरान है और सभी इसे माता का चमत्कार कह रहे है। ये चमत्कार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 


Body:वीओ1- सीसीटीवी कैमरे में कैद यही वो दिव्य ज्योति है जिसने इस कलयुग में अपना अहसास इस दिव्य ज्योति के रूप में कराया है। आज से नवरात्र शुरू हुए है। नवरात्र के पहले दिन ही ग्रीन पार्क निवासी नील मनी पाठक जी के घर एक ज्योति प्रकट हुई जिसने पूरे घर में उजाला कर दिया। घर में मौजूद सभी लोग इसे देखकर माता का जयकारा लगाने लगे और माता के भजन गाने लगें। दरअसल नील मनी पाठक रोज की तरह रोजाना सुबह उठकर अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते है। आज सुबह भी रोजाना की तरह वो सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे तभी उनकी नजर उस फुटेज पर पड़ी जिसमे एक ज्योति घर में प्रवेश कर रही है और फिर करीब एक घण्टे तक पूरे घर में वो ज्योति जगह जगह घूमती रही फिर एक दम से अदृश्य हो गई। 

बाइट :-नील मनी पाठक

वीओ2- नवरात्र के पहले ही दिन ये चमत्कार देख परिवार के सभी लोग काफी खुश है और माता रानी के जयकारे लगा रहे है। आज घर पर सभी ने माता के व्रत रखा है। और माता रानी की स्थापना भी की है। 




Conclusion:फ़वीओ- मानने वाले इसे चमत्कार के रूप में देख रहे है। हालांकि जो लोग इसे नही मानते वो इसे अंधविश्वास भी कह सकते है।

रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत, बरेली।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.