बरेली: चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं, ऐसा ही चमत्कार हुआ है बरेली में. नवरात्रि के पहले दिन हुए इस चमत्कार को देखकर सभी हैरान है और सभी इसे माता का चमत्कार कह रहे है. ये चमत्कार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
इसे भी पढ़ें- माता की भक्ती में डूबी कृष्ण नगरी, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
घर में प्रकट हुई दिव्य ज्योति
सीसीटीवी कैमरे में कैद यही वो ज्योति है जिसने इस कलयुग में अपना अहसास दिव्य ज्योति के रूप में कराया है. रविवार से नवरात्र शुरू हुए है और नवरात्र के पहले दिन ही ग्रीन पार्क निवासी नील मनी पाठक जी के घर एक ज्योति प्रकट हुई, जिसने पूरे घर में उजाला कर दिया. घर में मौजूद सभी लोग इसे देखकर माता का जयकारा लगाने लगे और माता के भजन गाने लगे.
इसे भी पढ़ें- सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
दरअसल नील मनी पाठक रोज की तरह रोजाना सुबह उठकर अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते है. रविवार सुबह भी रोजाना की तरह वो सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तभी उनकी नजर उस फुटेज पर पड़ी जिसमें एक ज्योति घर में प्रवेश कर रही थी. फिर करीब एक घण्टे तक पूरे घर में वो ज्योति जगह जगह घूमती रही इसके बाद एक दम से अदृश्य हो गई.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज और अयोध्या के मंदिरों में देवी-दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
नवरात्र के पहले ही दिन ये चमत्कार देख परिवार के सभी लोग काफी खुश है और माता रानी के जयकारे लगाने लगे. इसको देखकर आज घर पर सभी ने माता के व्रत रखा है और माता रानी की स्थापना भी की है.