बरेली: जनपद के एक गांव में धार्मिक स्थल का चबूतरा तोड़कर निर्माण कराने का मामला सामने आया है. वहीं निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. निर्माण तोड़ने वाले पक्ष का कहना है कि यह जमीन उसकी है, जहां धार्मिक स्थल बना दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत प्रशासन और पुलिस से की. मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. इस दौरान एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह भी रहे और मामले की जानकारी हासिल की. वहीं एसडीएम सदर विशुराज और सीओ नवाबगंज मौके पर पहुंचे.
वर्षों पहले हुआ था निर्माण
भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी की प्रेमवती ने पति की मृत्यु के बाद गांव के ही बबलू से कोर्ट मैरिज कर ली. कई वर्षों पहले ही प्रेमवती की जमीन पर मकरंदापुर रोड के समीप धार्मिक स्थल बना दिया गया था, जहां ग्रामीण पूजा करने लगे हैं. ग्रामीणों ने इस स्थान पर चबूतरा भी बना दिया है. अब प्रेमवती ने वहां चबूतरा तोड़कर निर्माण कार्य शुरू किया और पीपल की एक टहनी को भी काट दिया. नाराज हिन्दू संगठन और ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया, लेकिन गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य होता रहा.
एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
वहीं, मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों द्वारा धार्मिक स्थल का चबूतरा तोड़ने और शिकायत करने वाले दोनों पक्षों को सुनने के लिए थाने पर बुलाया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमवती ने एसपी देहात एसडीएम सदर और सीओ के समक्ष दीवार हटाने से मना कर दिया. प्रेमवती का तर्क था कि ब्रह्मदेव का स्थान उनकी जमीन में बना है. एसडीएम सदर ने लेखपाल को विवादित स्थल पर धारा 145 के तहत रिपोर्ट देने और एसएचओ मनोज त्यागी को प्रेमवती के पति और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.