बरेली: जिले के एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अफसरों के बीच नोंकझोंक हो गई. दरअसल, गुरुवार को बरेली एयरपोर्ट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे, जिस वजह से प्रोटोकॉल के तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ प्रशासनिक अफसर वहां मौजूद रहे. लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रनवे पर पहुंचने वाले अधिकारियों से वहां पहुंचने पर एतराज जताया. जिस पर काफी गहमा गहमी का माहौल हो गया था.
दरअसल, एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने अपने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए एयरपोर्ट के रनवे पर जाने वाले सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अफसरों को नसीहत देते हुए बिना पास के प्रवेश को अनुचित बताते हुए उन्हें नियम कायदों को लेकर उनकी पाठशाला लगा दी. जिले के अफसरों को ये नागवार गुजरा, अखिलेश की ड्यूटी में लगे अफसरों ने भी एयरपोर्ट के अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए काफी कुछ कह दिया. काफी देर तक गहमागहमी का माहौल वहां बना रहा.
इसे भी पढ़ें-दूसरों के कार्यों पर सेल्फी ले रहे मुख्यमंत्री योगी- अखिलेश यादव
पास मंगाने पर हुआ बवाल
बरेली एयरपोर्ट अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे राजीव कुलश्रेष्ठ ने मीडिया से बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अखिलेश यादव के विमान तक पहुंचना चाहते थे. उनके साथ कुछ और भी लोग थे जो कि प्रशासन के द्वारा डयूटी में लगे अधिकारी ही बताए गए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनसे पास मांगा गया था, इसी बात पर बवाल हो गया.
फिलहाल मामला बढ़ता देख सीओ स्वेता यादव ने किसी तरह लचीला रुख अपनाते हुए विवाद को समाप्त कराया. सिटी मजिस्ट्रेट ने भी एयरपोर्ट के अधिकारी को बताया कि वो यहां ड्युटी करने आए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि एटरपोर्ट के अधिकारी उन्हें कार्य करने से रोक नहीं सकते. यह सरकारी नियमावली के मुताबिक उल्लंघन है.