बरेली : JEE Advanced Exam Result 2021 : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सफाई कर्मचारी के बेटे ने जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा पास कर 960वीं रैंक हासिल की है. बेटे की सफलता से परिवार में खुशियों का माहौल है. वहीं छात्र धनंजय ने अपनी सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अभ्युदय कोचिंग व अपने माता पिता को दी.
धनंजय के पिता संजय कुमार बरेली जिले के नेकपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनके तीन बेटे हैं, जिसमें दूसरे नंबर के बेटे धनंजय ने, अनुसूचित जाति की श्रेणी में 960वीं रैंक हासिल कर बरेली का नाम रोशन किया है. जेईई एडवांस (JEE Advanced) पास करने वाले धनंजय ने घर पर सेल्फ स्टडी कर अपनी तैयारी की शुरू थी. लेकिन जब जनवरी से उत्तर प्रदेश सरकार की अभ्युदय योजना के तहत अभ्युदय कोचिंग शुरू हुई, तो उसमें एडमिशन लेकर धनंजय ने अपनी तैयारी को और मजबूत किया. कड़ी मेहनत करने के बाद अब धनंजय का जेईई एडवांस में चयन हो गया है. आज धनंजय को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा है.
वरदान साबित हुई अभ्युदय कोचिंग
छात्र धनंजय का कहना था कि वो घर पर ही अपनी तैयारी शुरू कर दिए थे. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग शुरू की गई. उनका कहना था कि अभ्युदय कोचिंग उनके लिए वरदान साबित हुई. कोचिंग में मिली सही पढ़ाई और खुद की मेहनत के चलते आज वो अपने इस मुकाम को हासिल कर सके हैं. छात्र धनंजय का कहना था कि सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है. अभ्युदय योजना के जरिए संचालित अभ्युदय कोचिंग आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों की काफी मदद कर रहा है.
इसे भी पढे़ं- पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद शैलेन्द्र दुबे का पार्थिव शरीर
बेटे की सफलता पर धनंजय की माता-पिता भी बहुत खुश थे. उनका भी कहना था कि बेटे की सफलता के पीछे अभ्युदय कोचिंग का बहुत बड़ा सहयोग रहा. साथ ही बेटे ने कड़ी मेहनत करके के अपने सपनों को पूरा किया है. आज वो लोग बहुत ज्यादा खुश हैं.