बरेली: जिले में आम आदमी पार्टी की शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. जहां उनको गंभीर चोटें आई हैं और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच कर आगे की करवाई करने की बात कह रही है.
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली कृष्णा भारद्वाज आम आदमी पार्टी से शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं और वह अभी से अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम कृष्णा भारद्वाज अपनी कार से जब घर लौट रही थी. तभी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कुदेशिया ओवर ब्रिज पर बाइक सवार तीन चार हमलावरों ने उनकी कार का पीछा कर रोक लिया और फिर कार से खींचकर कृष्ण भारद्वाज के ऊपर हमला कर दिया. हमलावरों कृष्णा भारद्वाज के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए.
हमले में घायल आम आदमी पार्टी की कृष्णा भारद्वाज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि कृष्णा भारद्वाज के सिर में चोटें आई हैं.
कृष्णा भारद्वाज की गाड़ी चला रहे ड्राइवर फहीम ने बताया कि जब वो गाड़ी से जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी का कुछ लोग पीछा कर रहे थे और ओवर ब्रिज पर गाड़ी को रोककर गाड़ी के शीशे पर हमला कर दिया और फिर कृष्णा भारद्वाज को गाड़ी से खींच कर उनके साथ जानलेवा हमला कर मारपीट की गई.
इसे भी पढ़ें-टाइल्स गोदाम में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
पुरानी रंजिश में हमले का आरोप
आम आदमी पार्टी की शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के साथ हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुरानी रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज पर हमले की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की कृष्णा भारद्वाज के साथ मारपीट की गई है. उनके पति की तरफ से जानलेवा हमले की तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप