बरेलीः जिले के उत्तराखंड बॉर्डर से सटे बहेड़ी गांव के कस्बे में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका यह जताई जा रही है कि मृतक युवक पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का हो सकता है. सूत्रों से पता चला है कि हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक की हत्या उत्तराखंड में की और डेडबॉडी बरेली के बहेड़ी बॉर्डर पर फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पूर्व बीजेपी विधायक सहित 9 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
क्या था पूरा मामला-
- जिले के उत्तराखंड बॉर्डर से सटे बहेड़ी गांव के एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिला.
- खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पड़ोस के गांवो के लोगों से शव की पहचान कराई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
- पुलिस को आशंका है शव उत्तराखण्ड के किसी जिले का हो सकता है.
- मृतक की उम्र करीब चालीस साल के आस-पास बताई जा रही है.
मृतक की उम्र करीब चालीस साल के आस-पास है. शव से काफी बदबू आ रही है और शव सड़ चुका है. उसे देखकर ऐसा लगता है की हत्या को अंजाम कई दिन पहले दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक टीम छानबीन में जुट गई है.
-डॉ संसार सिंह , एसपी