बरेली. जनपद में एक सिपाही का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला है. बरेली प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डायल 112 में सिपाही तैनात था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इसकी जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी राहुल शर्मा 2011 बैच में उत्तर प्रदेश में सिपाही के पद पर तैनात था. सिपाही राहुल शर्मा बरेली के राजेंद्र नगर इलाके में किराए पर रहता था जबकि उसका पूरा परिवार मुरादाबाद में रहता है. शनिवार को प्रेम नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लल्ला मार्केट के पास एक अज्ञात व्यक्ति की शव पड़ा है. पास में ही एक मोटरसाइकिल खड़ी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक के पास से डेढ़ करोड़ बरामद
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मृतक राहुल शर्मा के घर वालों से जब बात की गई तो पता चला कि उसका पत्नी से घरेलू विवाद के चल रहा था. इसके चलते वह तनाव में रहता था और शराब का आदि हो गया. उन्होंने बताया कि शनिवार प्रेम नगर थाना क्षेत्र के लल्ला मार्केट के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचना राहुल शर्मा के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर कोई चोटों के निशान नहीं है. फिर भी मौत का कारण जानने के लिए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप