बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव के बाहर जंगल में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले थे. सूचना पर पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं युवक के परिजनों ने युवती के पिता और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
क्या था मामला
मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी दिव्यानन्द का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र के ही एक शख्स की पुत्री से चल रहा था. लड़की के परिजनों ने कई बार प्रेम-प्रसंग का विरोध करते हुए दोनों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं समझे. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को मार देने का प्लान बनाया. गुरुवार को जब दिव्यानन्द अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तभी लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और उसे उठाकर अपने खेत पर ले आए. यहां पर लड़की को भी खेत पर बुला लिया गया. आरोप है कि जहां पहले दोनों की पीट-पीट कर हत्या की गई और बाद में दोनों के गले में रस्सी बांधकर खेत स्थित बकेन के पेड़ पर दोनों के शवों को लटका दिया गया.
गांव भर में चर्चा है कि दिव्यानंद और उसकी पड़ोसी युवती जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी. दोनों का प्रेम प्रसंग था. दोनों अक्सर गांव से दूर जंगल में मुलाकात भी करते थे. गुरुवार को छात्रा के परिजनों ने दोनों को देख लिया और दोनों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने लड़की के घर वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.