ETV Bharat / state

बरेली के खेत में लटका मिला किशोर का शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead body found hanging in teenager field

बरेली में एक किशोर का शव खेत में लटका मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

14 वर्षीय किशोर की खेत में लटकी मिली लाश
14 वर्षीय किशोर की खेत में लटकी मिली लाश
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:00 PM IST

बरेली: बिशारतगंज थाना क्षेत्र में रविवार को 14 साल के एक किशोर का शव खेत में लटका हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक किशोर की फाइल फोटो
मृतक किशोर की फाइल फोटो
बिशरतगंज थाना क्षेत्र के ढका गांव निवासी 14 साल का रोहित शनिवार को अपने खेत की रखवाली करने गया था. जहां रविवार को उसका शव रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है. जैसे ही घर वालों को शव मिलने की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. रोहित के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले कल्लू से कटहल के पेड़ से पत्ते तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.
रोहित की मां नन्हीं ने रोते हुए बताया कि कल्लू ने कटहल के पत्ते तोड़ने पर उनके बेटे रोहित के साथ पहले भी मारपीट की थी. जिसकी पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. वहीं, कल्लू और उसके बेटों ने रोहित को जान से मारने की धमकी भी दी थी. परिजनों का आरोप है कि कल्लू और उसके बेटों ने मिलकर रोहित की हत्या कर शव खेत पर रस्सी के सहारे लटका दिया है.
बिशारतगंज थाना प्रभारी शशांशु शर्मा ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर की लाश रस्सी के सहारे खेत में लटकी मिली थी. जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कल्लू और उसके दो साथियों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

यह भी पढ़ें:Murder In Amroha : पैसे के लालच में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, घर में दफनाया शव

बरेली: बिशारतगंज थाना क्षेत्र में रविवार को 14 साल के एक किशोर का शव खेत में लटका हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक किशोर की फाइल फोटो
मृतक किशोर की फाइल फोटो
बिशरतगंज थाना क्षेत्र के ढका गांव निवासी 14 साल का रोहित शनिवार को अपने खेत की रखवाली करने गया था. जहां रविवार को उसका शव रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है. जैसे ही घर वालों को शव मिलने की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. रोहित के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले कल्लू से कटहल के पेड़ से पत्ते तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.
रोहित की मां नन्हीं ने रोते हुए बताया कि कल्लू ने कटहल के पत्ते तोड़ने पर उनके बेटे रोहित के साथ पहले भी मारपीट की थी. जिसकी पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. वहीं, कल्लू और उसके बेटों ने रोहित को जान से मारने की धमकी भी दी थी. परिजनों का आरोप है कि कल्लू और उसके बेटों ने मिलकर रोहित की हत्या कर शव खेत पर रस्सी के सहारे लटका दिया है.
बिशारतगंज थाना प्रभारी शशांशु शर्मा ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर की लाश रस्सी के सहारे खेत में लटकी मिली थी. जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कल्लू और उसके दो साथियों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

यह भी पढ़ें:Murder In Amroha : पैसे के लालच में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, घर में दफनाया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.