बरेली: भोजीपुरा इलाके के गांव पीपलसाना चौधरी में रामलीला मेले बुधवार को युवक की मौत हो गई थी. युवक के परिजन और ग्रामीण गुरुवार को भोजीपुरा थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. मृतक के बड़े भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेला कमेटी और झूला मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस मेला अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है.
गौरतलब है कि भोजीपुरा इलाके के गांव पीपलसाना चौधरी में बुधवार को रामलीला के मेले का अंतिम दिन था. इसी दिन मजरा कंचनपुरा निवासी शिवकुमार उर्फ सनी मेले में ब्रेकडांस झूले में झूलने के बाद नीचे उतर रहा था. तभी अचानक से झूले में जनरेटर का करंट आ गया. जिसकी चपेट में शिवकुमार उर्फ सनी आ गया. आनन- फानन में परिवार वाले तुरंत शिवकुमार को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने देखते ही शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया. गुरुवार सुबह नौ बजे पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरुवार सुबह 10 बजे शिवकुमार के परिजन और गांव के समर्थको की भीड़ कार्रवाई की मांग को लेकर भोजीपुरा थाने पहुंच गई. शिवकुमार के बड़े भाई रिंकू की तहरीर पर पुलिस ने झूला मालिक और रामलीला मेला कमेटी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने मेला अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने झूला मालिक के घर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. सीओ नबावगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें:Firozabad Fair Incident : मेले में झूले की रेलिंग टूटने से मची अफरा-तफरी, कई घायल
यह भी पढ़ें: रामलीला मेले में झूले से गिरकर युवक की मौत, करंट लगने की आशंका