बरेली: बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का अर्धनग्न शव आर्मी के खंडहर पड़े एक मकान में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित उत्तराखंड में वेटर का काम करता था. 29 जून को ही वह अपने घर वापस आया था. बताया जा रहा है कि शनिवार को वह घर से किसी काम के लिए निकला था. लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आया. घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन रोहित का कुछ पता नहीं लगा. रविवार को रोहित के दोस्त के पिता को एक फोन आया. उन्हें रोहित की लाश को कैंट थाना क्षेत्र के एक खंडहर मकान में पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. रोहित की लाश अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी. आसपास शराब की कुछ बोतलें और खाली गिलास पड़े थे. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढे़- अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन ?, पता नहीं लगा सकी एजेंसियां, चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी
मृतक रोहित के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि युवक की अर्धनग्न हालत में शव मिला था. पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. अनुमान है कि शराब पार्टी के दौरान झगड़े में उसकी ईंट से कूंचकर हत्या की गई है.
यह भी पढे़-Crime News : उधार पैसे और चाय न देने पर दुकानदार की कलछी से की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद