बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक बिना पहली पत्नी को तलाक दिए ही चोरी-छिपे दूसरा निकाह करने जा रहा था. इस दौरान पहली पत्नी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने निकाह को रुकवा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बरेली के देवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाली सोनी का निकाह 3 साल पहले निजाकत से हुआ था. सोनी का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से उसे परेशान कर रहे थे. इससे वह अपने मायके आ गई. काफी समय से वह मायके में रह रही थी. सोनी को बुधवार की शाम को पता चला कि निजाकत चोरी-छुपे बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली युवती के साथ निकाह करने वाला है. वह बारात लेकर युवती के घर पहुंच चुका है. इसके सोनी पुलिस को लेकर बारात में पहुंच गई. वह शादी का विरोध करने लगी.
सोनी ने आरोप लगाया कि निजाकत बिना उसे तलाक दिए ही दूसरा निकाह कर रहा था. यह निकाह पूरी तरीके से अवैध है. वहीं विरोध के बाद बारातियों को बैंरग लौटना पड़ा. निकाह न हो पाने से मेहमान भी निराश होकर लौट गई. लड़की पक्ष के लोग भी हंगामे को लेकर परेशान नजर आए. आशंका है कि निजाकत ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छिपाई थी. बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर निकाह करने जा रहा है युवक को निकाह करने से रोका गया है पहली पत्नी से तलाक के बिना वह दूसरा निकाह कर रहा था. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला गंभीर, एसएसपी ने किया निलंबित