ETV Bharat / state

अवैध संबंधों का विरोध करने पर कर दी विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले शव अस्पताल में छोड़कर भागे - महिला को अस्पताल में छोड़ भागे ससुराल वाले

बरेली(bareilly crime news) में एक महिला का शव ससुराल वाले अस्पताल में छोड़कर भाग(In laws ran away leaving woman in hospital) गए. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:01 PM IST

बरेली: जनपद की हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का विरोध करने और दहेज नहीं देने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनाम भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आशा की फाइल फोटो
आशा की फाइल फोटो

एफआईआर के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी रामपाल ने एक साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी शरण के साथ की थी. आशा की एक महीने की नवजात बच्ची भी है. रामपाल का आरोप है कि आशा के पति रामजी शरण के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे. जिसका आशा विरोध करती थी. इतना ही नहीं ससुरालीजन आशा को दहेज को लेकर भी आए दिन प्रताड़ित करते थे. अवैध संबंधों का विरोध करने और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने शनिवार रात आशा की गला दबा कर हत्या कर दी. किसी को शक ना हो इसलिए खुद ही आशा को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया. आशा के पिता रामपाल का आरोप है आशा की मौत के बाद उसकी लाश अस्पताल में छोड़कर ससुराल वाले छोड़कर फरार हो गए. मायके में किसी को भी किसी भी तरह की सूचना नहीं दी. आशा की मौत की सूचना रिश्तेदारों ने उन्हे दी. जिसपर मायके वाले अस्पताल पहुंचे.

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकार नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. जिसमें उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पति के अवैध संबंधों की भी बात कही है. पिता की तहरीर पर पति, सास ,ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में युवती पर फेंका था तेजाब, 21 साल बाद पकड़ा गया आरोपी, पीड़िता बोली- अब जाकर मिला सुकून

यह भी पढ़ें: शादी से पहले दूल्हे ने मांगे 50 लाख रुपये, दुल्हन ने दर्ज कराया मुकदमा, बोली- मेरे साथ धोखा हुआ

बरेली: जनपद की हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का विरोध करने और दहेज नहीं देने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनाम भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आशा की फाइल फोटो
आशा की फाइल फोटो

एफआईआर के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी रामपाल ने एक साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी शरण के साथ की थी. आशा की एक महीने की नवजात बच्ची भी है. रामपाल का आरोप है कि आशा के पति रामजी शरण के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे. जिसका आशा विरोध करती थी. इतना ही नहीं ससुरालीजन आशा को दहेज को लेकर भी आए दिन प्रताड़ित करते थे. अवैध संबंधों का विरोध करने और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने शनिवार रात आशा की गला दबा कर हत्या कर दी. किसी को शक ना हो इसलिए खुद ही आशा को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया. आशा के पिता रामपाल का आरोप है आशा की मौत के बाद उसकी लाश अस्पताल में छोड़कर ससुराल वाले छोड़कर फरार हो गए. मायके में किसी को भी किसी भी तरह की सूचना नहीं दी. आशा की मौत की सूचना रिश्तेदारों ने उन्हे दी. जिसपर मायके वाले अस्पताल पहुंचे.

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकार नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. जिसमें उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पति के अवैध संबंधों की भी बात कही है. पिता की तहरीर पर पति, सास ,ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में युवती पर फेंका था तेजाब, 21 साल बाद पकड़ा गया आरोपी, पीड़िता बोली- अब जाकर मिला सुकून

यह भी पढ़ें: शादी से पहले दूल्हे ने मांगे 50 लाख रुपये, दुल्हन ने दर्ज कराया मुकदमा, बोली- मेरे साथ धोखा हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.