बरेली : जिले में हाईस्कूल की एक छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर जान दे दी. एक युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. वह छात्रा को फोन किया करता था. युवक छात्रा को डरा-धमका कर रुपये समेत कई कीमती सामान भी ले चुका है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी : मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 16 साल की किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी. परिवार के लोगों का आरोप है कि एक युवक काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था. युवक कौन है, कहां का रहने वाला है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. आरोपी युवक फोन कर छात्रा को ब्लैकमेल करता था. वह छात्रा पर दबाब बनाकर कई बार रुपये भी ले चुका है. इसके अलावा कई अन्य कीमती सामान भी ले चुका है.
यह भी पढ़ें : चौकी इंचार्ज से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
एक महीने से कॉलेज नहीं जा रही थी छात्रा : परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम छात्रा के मोबाइल पर युवक का फोन आया. इससे वह घबरा गई. इसके बाद कमरे में जाकर जान दे दी. परिजनों की बुलाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस को भी जानकारी दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. आंवला थाने की पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. परिजनों ने बताया कि युवक के खौफ के कारण छात्रा एक महीने से से कॉलेज भी नहीं जा रही थी. क्षेत्राधिकारी डॉ. दीपशिखा ने बताया कि रविवार की देर शाम छात्रा ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने एक युवक पर सोनकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : IAS बनने का सपना देख रही युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर छोड़ी कोचिंग, केस दर्ज