ETV Bharat / state

Murder of Mother: छोटे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध, रोड़ा बन रही मां की गला दबाकर हत्या - छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध

बरेली में एक युवक ने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:39 AM IST

बरेली: जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अवैध संंबंधों में रोड़ा बन रही मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही शव को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

ि
मां की हत्या करने वाला हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार.


गौटिया थाना शाही क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी शांति देवी का शव फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र थाना क्षेत्र के पनवडिया के जंगल में 10 अगस्त को मिला था. शव की पहचान महिला के बेटे राजकुमार ने अपनी मां के रूप में की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ था. पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी. इसके साथ ही कई बार महिला के दोनों बेटों से पूछताछ की गई. पुलिस को पता चला कि मृतक महिला के बेटे तोताराम का अपने छोटे भाई राजकुमार की पत्नी से अवैध संबंध है. मृतक महिला ने अपने बेटे को अपनी छोटी बहू के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. साथ ही मृतक महिला तोताराम को चाचा की जमीन लिखवाने में भी रोड़ा बन रही थी.

थाना प्रभारी ललित मोहन ने बताया कि तोताराम हत्या वाले दिन मां से ननिहाल जाने के लिए कहा था. वह गांव रहपुरा जागीर ननिहाल जाने को तैयार हो गई. तोताराम अपनी मां को बाइक पर बैठाकर पनवडिया गांव के जंगल पहुंचा. जहां साड़ी से गला दबाकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को एएनए कट मोड से आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी में मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया

यह भी पढे़ं- Murder in Kushinagar: जमीन के विवाद में छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

बरेली: जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अवैध संंबंधों में रोड़ा बन रही मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही शव को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

ि
मां की हत्या करने वाला हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार.


गौटिया थाना शाही क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी शांति देवी का शव फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र थाना क्षेत्र के पनवडिया के जंगल में 10 अगस्त को मिला था. शव की पहचान महिला के बेटे राजकुमार ने अपनी मां के रूप में की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ था. पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी. इसके साथ ही कई बार महिला के दोनों बेटों से पूछताछ की गई. पुलिस को पता चला कि मृतक महिला के बेटे तोताराम का अपने छोटे भाई राजकुमार की पत्नी से अवैध संबंध है. मृतक महिला ने अपने बेटे को अपनी छोटी बहू के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. साथ ही मृतक महिला तोताराम को चाचा की जमीन लिखवाने में भी रोड़ा बन रही थी.

थाना प्रभारी ललित मोहन ने बताया कि तोताराम हत्या वाले दिन मां से ननिहाल जाने के लिए कहा था. वह गांव रहपुरा जागीर ननिहाल जाने को तैयार हो गई. तोताराम अपनी मां को बाइक पर बैठाकर पनवडिया गांव के जंगल पहुंचा. जहां साड़ी से गला दबाकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को एएनए कट मोड से आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी में मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया

यह भी पढे़ं- Murder in Kushinagar: जमीन के विवाद में छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.