बरेली: जिले में शनिवार देर रात बिशरतगंज थाना क्षेत्र में खेत से आवारा गोवंशों को भागने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं, दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले नन्हे का खेत सुभाष नगर और बिशरतगंज थाने के बॉर्डर पर है. नन्हे खेत की रखवाली करने गया हुआ था. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात उसके खेत में आवारा पशुओं का झुंड आ गया था. पशुओं को खेत से निकालकर भगा दिया गया. पास के ही खेत के किसानों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में नन्हे सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिशरतगंज थाने की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात में नन्हे की मौत हो गई. जबकि, दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़े-बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, तीन कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि बिशरतगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पशु चराने को लेकर विवाद हो गया. लाठी डंडों से मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आईं. इसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में एक बार फिर से चाकूबाजी और मारपीट, वीडियो वायरल