बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा कांवड़ यात्रा का विरोध करने का मामला सामने आया है. यात्रा का विरोध करने पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान पुलिस ने कुछ कांवड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में कांवड़ियों का एक जत्था कछला जल देने जा रहा था. जिस रास्ते से कांवड़ियों को निकलना था. उस रास्ते पर यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के बाद निर्णय लिया कि डीजे को बंद कर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. लेकिन कांवड़िए डीजे बजाते हुए यात्रा करने की जिद पर अड़े रहे. कांवड़ियों की जिद और हंगामा देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ दिए. पुलिस की लाठीचार्ज के बीच कांवड़ियों में भगदड़ मच गई. इस दौरन पुलिस ने कुछ कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कांवड़ यात्रा परंपरागत मार्ग से नहीं निकल रही थी. जिसका मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे थे. इस दौरान बाहर से कांवड़ियो की भीड़ में कुछ खुराफाती तत्व आकर हंगामा करवाने लगे. दोनों पक्षों को काफी समझाने के बाद भी स्थिती साफ नहीं हो पाई. देखते ही देखते भीड़ ने डीजे की तेज आवाज कर हंगामा करने लगे. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ को तीतर-भीतर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही वीडियो के आधार पर खुराफातियों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में ताजिया के जुलूस में पथराव के मामले में 150 लोगों के खिलाफ FIR
यह भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली