ETV Bharat / state

Fake Facebook ID: भाजपा नेत्री के नाम पर फेक आईडी बनाकर की लोगों से की अश्लील बातें, FIR दर्ज - बरेली क्राइम न्यूज

बरेली में भाजपा नेत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Facebook ID in Bareilly ) बनाकर लोगों से अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है. पुलिस भाजपा नेत्री की शिकायत पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:58 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेत्री की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है. यहां शहर के मीरगंज मोहल्ले के राजेन्द्र नगर में एक युवक द्वारा उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाने का आरोप है. साथ ही लोगों से अश्लील बातें करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने भाजपा नेत्री की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

.
भाजपा नेत्री के नाम पर फेक आईडी.

पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर का है. यहां की रहने वाली एक भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने नाम से फर्जी फेसबुक आईडी का पता चला है. यह फेक फेसबुक आईडी उनके ही मोहल्ले का हर्षित चौधरी नाम का युवक चला रहा है. हर्षित चौधरी से बात करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी. साथ ही धमकी दिया कि उसकी इज्जत और राजनीति तार-तार करने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है. वह उसे बदनाम कर राजनीति के लायक नहीं छोड़ेगा. बता दें कि भाजपा नेत्री वर्तमान में महिला मोर्चा की महामंत्री है.

मीरगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा नेत्री द्वारा एक फेक फेसबुक आईडी को लेकर तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जारी किया नौकरी का विज्ञापन, FIR

यह भी पढे़ं- आजमगढ़: समाज कल्याण अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 20 हजार की ठगी

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेत्री की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है. यहां शहर के मीरगंज मोहल्ले के राजेन्द्र नगर में एक युवक द्वारा उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाने का आरोप है. साथ ही लोगों से अश्लील बातें करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने भाजपा नेत्री की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

.
भाजपा नेत्री के नाम पर फेक आईडी.

पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर का है. यहां की रहने वाली एक भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने नाम से फर्जी फेसबुक आईडी का पता चला है. यह फेक फेसबुक आईडी उनके ही मोहल्ले का हर्षित चौधरी नाम का युवक चला रहा है. हर्षित चौधरी से बात करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी. साथ ही धमकी दिया कि उसकी इज्जत और राजनीति तार-तार करने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है. वह उसे बदनाम कर राजनीति के लायक नहीं छोड़ेगा. बता दें कि भाजपा नेत्री वर्तमान में महिला मोर्चा की महामंत्री है.

मीरगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा नेत्री द्वारा एक फेक फेसबुक आईडी को लेकर तहरीर दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जारी किया नौकरी का विज्ञापन, FIR

यह भी पढे़ं- आजमगढ़: समाज कल्याण अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 20 हजार की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.