ETV Bharat / state

दवा लेने गई महिला का दो दिन बाद गन्ने के खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - दवा लेने गई महिला का शव

बरेली जिले में एक महिला का गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी फैस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

शाही थाना क्षेत्र
शाही थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:55 PM IST

बरेलीः शाही थाना क्षेत्र में दो दिन पहले घर से दवा लेने गई एक महिला का शव सोमवार को गांव के पास गन्ने के खेत मे पड़ा मिला. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे डाल दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि महिला के शरीर पर तेजाब डालकर जलाया गया है. किसी ने पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर को जलाने की कोशिश की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना पुलिल के मुताबिक, शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव निवासी प्रेमराज मौर्या की पत्नी धनवती (40) दो दिन पहले दवा लेने शाही गईं थीं. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. रविवार को उनके पति ने थाना शाही में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. सोमवार की सुबह गांव के ही कुल्छा शाही रोड पर कच्चे रास्ते पर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को जला कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका अपने पीछे परिवार में चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गई.

थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि कुल्छा गांव में सूचना मिली थी कि एक महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा है. मौके पर पहुंचकर देखा शव कि शिनाख्त गांव के ही प्रेमराज मौर्य की 40 बर्षीय पत्नी धनवती के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएंगी.

पढेंः पति ने घर के पीछे पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में प्रेमी के साथ पकड़ा, पीट-पीटकर कर दी हत्या

बरेलीः शाही थाना क्षेत्र में दो दिन पहले घर से दवा लेने गई एक महिला का शव सोमवार को गांव के पास गन्ने के खेत मे पड़ा मिला. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे डाल दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि महिला के शरीर पर तेजाब डालकर जलाया गया है. किसी ने पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर को जलाने की कोशिश की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना पुलिल के मुताबिक, शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव निवासी प्रेमराज मौर्या की पत्नी धनवती (40) दो दिन पहले दवा लेने शाही गईं थीं. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. रविवार को उनके पति ने थाना शाही में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. सोमवार की सुबह गांव के ही कुल्छा शाही रोड पर कच्चे रास्ते पर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को जला कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका अपने पीछे परिवार में चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गई.

थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि कुल्छा गांव में सूचना मिली थी कि एक महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा है. मौके पर पहुंचकर देखा शव कि शिनाख्त गांव के ही प्रेमराज मौर्य की 40 बर्षीय पत्नी धनवती के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएंगी.

पढेंः पति ने घर के पीछे पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में प्रेमी के साथ पकड़ा, पीट-पीटकर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.