बरेली: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस लगातार अभियान चला रही है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई भी कर रही है. उसके बावजूद मनचलों के हौसले बुलंद हैं और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली कंपटीशन की तैयारी कर रही छात्रा का है.
छात्रा ने मनचलों की हरकतों से परेशान होकर शनिवार रात को फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा का आरोप है कि मनचला कुछ दिनों से उसे परेशान कर शादी का दबाव बना रहा है और विरोध करने पर फोन कर गालियां देते हुए उसका जीना दुश्वार कर रखा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.
छात्रा का आरोप है कि मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले सुरजीत नाम का एक लड़का परेशान कर रहा है और उसकी फोटो व वीडियो गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता है. इतना ही नहीं उस पर जबरन शादी का दबाव भी बना रहा है और जब वह विरोध करती है तो उसे गंदी-गंदी गालियां देता है. फरीदपुर पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया है कि कॉलेज के एक ग्रुप से आरोपी ने उसका नंबर निकाल लिया. इसके बाद से उसे परेशान कर रहा है.
छात्रा की तहरीर पर फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दयाशंकर ने सुरजीत नाम के युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भूत उतारने के नाम पर बाबा ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, अंधविश्वास के चलते हो रहीं घटनाएं