बरेली: जिले में 16 साल के किशोर ने नौ साल की बच्ची को जामुन देने के बहाने रेप का प्रयास किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुडा हैं. यहां की रहने वाली एक नौ वर्षीय गूंगी बच्ची अपनी तीन वर्षीय छोटी बहन और सात वर्षीय चचेरी बहन के साथ एक घर में जामुन बीनने गयी थी. आरोप है कि वहां सोलह वर्षीय किशोर ने दो बच्चियों को तो घर भेज दिया लेकिन गूंगी बच्ची को घर में बंद कर दिया.
दोनों बच्चियों ने घर जाकर पूरा घटनाक्रम बताया. परिजनों ने आरोपी के घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो भूसे के कमरे में गूंगी बच्ची मिली. महिला बच्ची को लेकर घर आ गई और पति को पूरे मामले से अवगत कराया. जब पीड़ित बच्ची के पिता ने किशोर के परिजनों से मामले की शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता और मारपीट की. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया है कि क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. नाबालिग के परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मैरिज हॉल में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद