बरेली. जिले में पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जहां एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाकर 10 हजार लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित युवक से चोरी का मोबाइल चलाने का डर दिखाकर लिए गए थे.
यह है मामला
बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि लगभग 6 माह पहले एक मोबाइल फोन 5000 में खरीदा था. इससे मोबाइल राजकुमार ने खरीदा, उसका कुछ समय पहले देहांत हो चुका है. राजकुमार ने बताया कि 25 फरवरी को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बताया कि तुम चोरी का मोबाइल फोन चला रहे हो. इसलिए फोन लेकर सर्विलांस ऑफिस में आकर जमा करो.
यह भी पढ़ें- गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
इसके बाद राजकुमार अपने एक साथी अभय के साथ 26 फरवरी को सर्विलांस कार्यालय पहुंचा. यहां सर्विलांस ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी सतीश व अन्य एक पुलिस कर्मी मिले जिन्होंने मोबाइल फोन लेकर रख लिया. कहने लगे कि तुम चोरी का मोबाइल चला रहे हो. इस दौरान उन्होंने गालियां भी दी.
इतना ही नहीं राजकुमार ने आरोप लगाया कि दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा उससे 20 हजार रुपये की मांग की गई और न देने पर चोरी के मुकदमे में बंद करने की धमकी देने लगे. इस पर किसी तरह से 10 हजार का प्रबंध करके अभय चौहान के साथ सतीश पुलिस कर्मचारी को दे दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी सतीश ने एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा कर यह धमकी दी कि यदि तुमने किसी से शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को झूठे मुकदमे में बंद करा देंगे.
पीड़ित राजकुमार की शिकायत पर बरेली रेंज के आईजी के आदेश पर बरेली के इज्जत नगर थाने में सर्विलांस ऑफिस में तैनात सतीश और उसके एक अज्ञात साथी पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 7 के तहत भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि राजकुमार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप