बरेली: जिले में एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद महिला की लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आई. रिपोर्ट निगेटिव आने पर महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं महिला के परिजनों की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
कोरोना संक्रमित महिला की तीनों जांच आईं निगेटिव
जिले में 2 मई को फरीदपुर की रहने वाली महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. डॉक्टरों ने एहतियातन महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए निजी लैब में भेजा. जहां महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद महिला की अगली तीन जांच आईवीआरआई में कराई गई. यहां महिला की सभी तीन जांच निगेटिव आने पर महिला को एक हफ्ते में ही घर भेज दिया गया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने ये जानकारी दी है.
परिजनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
वहीं फरीदपुर निवासी महिला के अलावा बरेली में इलाज करा रहे पीलीभीत के एक शख्स की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों मरीजों को 2 हफ्तों तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है. साथ ही दोनों ही मरीजों के परिजनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.