बरेली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर तीन तलाक देने पर जो तीन साल की सजा का प्रावधान है, उसे खत्म किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात ऐसे पिछले 70 सालों में कभी नहीं थे, जितने कि अब हैं. राशिद अल्वी पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने शहर पहुंचे हुए थे.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो कश्मीर के हालात है उसके लिए पीएम मोदी और बीजेपी जिम्मेदार है .पत्थरबाजों के हाथ में पत्थर भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों का नतीजा है. आज जो कुछ कश्मीर में हो रहा है ऐसे हालात पिछले 70 सालों के अंदर कभी नहीं हुए. हमने हमेशा हालातों को सही करने का काम किया.
राशिद अल्वी ने कहा कि तीन तलाक एक साथ देना गलत है. लेकिन जो तीन साल की सजा पति के लिए रखी गई है, वह गलत है. हमारी सरकार आने पर तीन साल की सजा खत्म की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून जरूर लाएंगे जो अपनी पत्नियों को बगैर कारण छोड़ देते हैं. ऐसे पतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं उन्होंने कहा मायावती के साथ हम गठबंधन चाहते थे, लेकिन उन्होंने हमारे साथ गठबंधन नहीं किया. लेकिन बड़ी तकलीफ होती है जब वह भाजपा के खिलाफ कम और कांग्रेस के खिलाफ ज्यादा बोलती हैं.