बरेली: जिले में शनिवार से पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है. यहां पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. प्रदेश में हाशिए पर चल रही कांग्रेस पार्टी भी इस बार दमखम के साथ पंचायत चुनाव में उतर रही है. पार्टी जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने उम्मीदवार उतार रही है. पंचायत चुनावों में करिश्मा करने के लिए कांग्रेस ने झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री शफी अहमद खान को जिले का चुनाव प्रभारी बनाया है. प्रभारी शफी अहमद खान ने बताया कि बरेली में उनके समर्थित प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
19 पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू युवा केंद्र में एक बैठक आयोजित कर चुनावी रणनीति बनाई. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे. कांग्रेस ने 19 लोगों को बतौर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बनाकर नामांकन कराया है.
इसे भी पढ़ें-आगरा भाजपा जिलाध्यक्ष ने 10 लाख में बेचा जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट, गरमाई राजनीति
प्रभारी शफी अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. इस दौरान प्रभारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है. उनको आशा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में परेशान जनता कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालेगी और प्रदेश के पंचायती चुनाव में कांग्रेस विजय पताका फहराएगी.