बरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन के जरिए किसानों से गुरुवार को संवाद स्थापित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
कार्यक्रम स्थल पर लगभग 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के अनुरूप पंडाल बनाया गया है. शहर से दूर एल्डिको मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रखा गया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंडल भर से पुलिस फोर्स मंगाकर कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेता रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर विपक्ष ने देश को गुमराह किया था. उसी तरह से आज फिर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री खुद बरेली आकर किसानों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निदान करेंगे.
उधर कमिश्नर रणवीर प्रसाद का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचकर 972 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बरेली के विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल को लेकर स्थानीय लोग सरकार की तारीफ कर रहे हैं.