बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर बरेली में 111 फीट ऊंचा केक काटने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि यह विश्व का सबसे उंचा केक होगा. इससे पहले इतना भारी-भरकम केक किसी राजनेता के जन्मदिन पर नहीं काटा गया है. इसको भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आमिर जैदी के की तरफ से बनवाया जा रहा है. आमिर जैदी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और वह सीएम योगी के जन्मदिन को बेहद खास बनाने में लगे हुए हैं.
बता दें कि बरेली के सैंथल कस्बे के रहने वाले आमिर जैदी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर रविवार की शाम विश्व का सबसे ऊंचा चेक बनवाकर काटने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के चलते पिछले दो दिनों से 40 लोगों की टीम तकरीबन 40 कुंतल वजन का 111 फीट ऊंचे केक को बनाने में लगी हुई है. केक बनकर लगभग तैयार है. इस केक को लोहे के एक स्ट्रेचर पर बनाकर रात करीब 8 बजे काटने की प्लानिंग है.
यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी को पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता आमिर जैदी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से बहुत खुश हैं. उनकी तरफ से चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित होकर उनके जन्मदिन के मौके पर विश्व का सबसे ऊंचा केक बनवा रहे हैं. इसे रविवार की शाम को बरेली के सैंथल में काटा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप