बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौसना में सरकारी ट्यूबवेल पर नहाने गए तीन दलित बच्चों को एक युवक ने डंडे से जमकर पीटा. आरोप है कि उन्हें जाति सूचक और भद्दी गालियां देकर वहां से भगा दिया. फिलहाल पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है.
तीनों नाबालिग दलित बच्चे गांव के पास लगे सरकारी नलकूप में नहा रहे थे. तभी गांव का एक युवक इससे नाराज हो गया और बच्चों को पीटने लगा. गांव नौसना निवासी दलित आशा देवी पत्नी पप्पू बाल्मीकि ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा सौरभ और उसके रिश्तेदार अभिषेक, अंकित गुरुवार की सुबह पड़ोस के एक खेत में लगे सरकारी नलकूप पर नहाने के लिए गए थे. उसी दौरान गांव का आविद पुत्र जीमल वहां पर पहुंचा और जाति सूचक सहित भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए तीनों बच्चों को जमकर पीटा, जिससे तीनों घायल हो गए. बच्चे किसी तरह जान बचाकर घर की ओर भाग आए. आरोप है कि आरोपी किसी संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.