बरेली: कोरोना का कहर दुनियाभर में हावी है. इस बीच बरेली जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें दो बच्चे ईश्वर से मन की शक्ति को मजबूत करने की प्रार्थना कर रहे हैं. नैतिक ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से अनावश्यक न निकलने की भी अपील की है.
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए नैतिक शर्मा और श्लोक सिंह ने ईश्वर से सुरमयी प्रार्थना की. नैतिक शर्मा यूपी के वाराणसी के रहने वाले हैं, लॉकडाउन के चलते नैतिक और उनका परिवार बरेली में फंस गया है.
नैतिक फिलहाल कर्मचारी नगर में अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहे हैं. इस खाली वक्त में वो हारमोनियम सीख रहे हैं. नैतिक इसका श्रेय अपने पिता अश्विनी शर्मा को देते हैं.