बरेली: जिले में पूर्वोत्तर रेलवे में तैनात टिकट चेकर का बेटा बुधवार को घर से स्कूल गया था, लेकिन लौटकर घर वापस नहीं आया. इसके बाद घर वालों ने छात्र की काफी तलाश की. जब वह नहीं मिला, तो परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा बरेली की इज्जत नगर थाने में दर्ज कराया है. इसके बाद से ही पुलिस छात्र की तलाश में कर रही है.
जिले के कुदेशिया फाटक के पास रहने वाले शरद कुमार पूर्वोत्तर रेलवे में टीटी के के पद पर बरेली में तैनात हैं. शरद कुमार का 13 वर्षीय बेटा नमन रोड नंबर 4 के रेलवे कॉलोनी के पास के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है. छात्र नमन अपने घर से हर रोज ऑटो से स्कूल आता जाता है. बताया जा रहा है कि बुधवार को छात्र नमन सुबह 11 बजे अपने घर से ऑटो के द्वारा केंद्रीय विद्यालय पहुंचा, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटा.
छात्र नमन के काफी देर तक घर न लौटने पर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की और ऑटो वाले को फोन कॉल कर नमन के न आने की जानकारी की, जिसके बाद नमन को स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक संजय ने उसके स्कूल से वापस बाहर न निकलने की बात कही. इसके बाद छात्र नमन की घरवाली उसकी तलाश में केंद्रीय विद्यालय इज्जत नगर पहुंच गए और उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी देर तलाशने के बाद भी छात्र नमन का कोई सुराग नहीं लगा.
13 वर्षीय छात्र नमन को काफी देर तलाशने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो घर वालों ने इज्जत नगर थाने की पुलिस को छात्र के न मिलने की सूचना दी. इसके बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने स्कूल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें छात्र कहीं भी नजर नहीं आया. इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन ने भी छात्र नमन के स्कूल न आने की बात कही. नमन के काफी देर तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो घर वालों की शिकायत पर इज्जत नगर थाने में छात्र नमन का आवरण का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश शुरू की गई.
बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे में तैनात टिकट चेकर शरद का 7 महीने पहले ही बरेली ट्रांसफर हुआ था, जिसके बाद परिवार कुदेशिया फाटक के पास आकर रहने लगा. इसके बाद रेलवे कर्मचारी शरद कुमार ने अपने बेटे नमन का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराया था और फिर वह घर से स्कूल ऑटो से आता जाता था. हर दिन की तरह बुधवार को सेकंड शिफ्ट में लगने वाले क्लास को करने के लिए छात्र नमन ऑटो से स्कूल गया था, लेकिन लौटा नहीं. नमन शरद कुमार का इकलौता बेटा है और उसके गायब होने से घर में कोहराम मच गया है.
इज्जत नगर थाने की इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि छात्र नमन के न मिलने की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची थी, जहां स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. साथ ही स्कूल प्रबंधन से छात्र के बारे में बात की गई, तो उसके स्कूल न आने की जानकारी मिली. नमन के घर वालों की तरफ से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने छात्र की टीम गठित कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही छात्र को तलाश करने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बरेली: बिजली गिरने से 2 मजदूरों की मौत, दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत