बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुरादाबाद के बाद बरेली पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेड में इंटीग्रेटेड कोविड 19 कमांड सेंटर का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जन प्रतनिधियो और अधिकारियों के साथ कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने मुड़िया अहमनगर क्लॉक पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
अधिकारियों को दिये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न होने दें. कोरोना वैक्सिनेशन का कार्यक्रम तेज हो. सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार यूपी सरकार को पूर्ण सहायता दे रही है. कोविड-19 की दूसरी लहर को और अधिक न बढ़ने दें, इसके लिये कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन करायें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को हर सम्भव मदद की जाये.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की बात
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुड़िया अहमद नगर पहुंचे. वहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों से बात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड से रोकथाम के लिये सभी मिलकर काम करें और ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग, दवाई किट आदि वितरित करें. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करायें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिये व्यापक इंतजाम किये जा रहे है. मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं.