ETV Bharat / state

नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला : सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज - Fraud of 12 lakhs in the name of getting job in Bareilly

नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला. शक्ति भवन लखनऊ के बिजली विभाग में तैनात सेक्शन इंजीनियर पर ठगी का मुकदमा दर्ज. पीड़ित की तहरीर पर बरेली जिले की सुभाष नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.

सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज
सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:33 PM IST

बरेली : शक्ति भवन लखनऊ के बिजली विभाग में तैनात सेक्शन इंजीनियर पर नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित ने बरेली के सुभाष नगर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोप है कि सेक्शन इंजीनियर ने बिजली विभाग में चपरासी के पद पर तीन लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है.


दरअसल, बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमकार इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. इनके दो बेटे विशाल और नेहाल बीसीए करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इन्हीं दो बेटों और एक रिश्तेदार के बेटे की बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई. सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमकार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वह घर में खाली बैठे थे, तभी घूमने के लिए व बगल के धोपा मंदिर चले जाते थे. यहां उनकी मुलाकात बिजली विभाग में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी से हुई.

पीड़ित ओमकार की मानें तो लखनऊ के शक्ति भवन में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी ने, विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताते हुए बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने की बात कही. ओमकार सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी की बातों में आ गए. उसने उनके दो बेटे विशाल और नेहाल व एक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹4 लाख की मांग की. जिसके बाद ओमकार सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी से उसके शक्ति भवन स्थित लखनऊ ऑफिस में मिलने भी गए. जहां मिलकर उनको उसके बिजली विभाग में तैनात होने का विश्वास हो गया और उसकी बातों में आकर 12 लाख रु. पंकज केसरवानी को दे दिए.

बिजली विभाग में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के बदले 12 लाख रुपये लेने के बाद, तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए. जब फर्जी नियुक्ति पत्र पर तीनों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पंकज केसरवानी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब जीत पक्की


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बरेली की सुभाष नगर थाने की पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के आदेश पर बिजली विभाग शक्ति भवन लखनऊ में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा-406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का एक मामला आया है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : शक्ति भवन लखनऊ के बिजली विभाग में तैनात सेक्शन इंजीनियर पर नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित ने बरेली के सुभाष नगर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोप है कि सेक्शन इंजीनियर ने बिजली विभाग में चपरासी के पद पर तीन लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है.


दरअसल, बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमकार इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. इनके दो बेटे विशाल और नेहाल बीसीए करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इन्हीं दो बेटों और एक रिश्तेदार के बेटे की बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई. सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमकार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वह घर में खाली बैठे थे, तभी घूमने के लिए व बगल के धोपा मंदिर चले जाते थे. यहां उनकी मुलाकात बिजली विभाग में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी से हुई.

पीड़ित ओमकार की मानें तो लखनऊ के शक्ति भवन में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी ने, विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताते हुए बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने की बात कही. ओमकार सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी की बातों में आ गए. उसने उनके दो बेटे विशाल और नेहाल व एक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹4 लाख की मांग की. जिसके बाद ओमकार सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी से उसके शक्ति भवन स्थित लखनऊ ऑफिस में मिलने भी गए. जहां मिलकर उनको उसके बिजली विभाग में तैनात होने का विश्वास हो गया और उसकी बातों में आकर 12 लाख रु. पंकज केसरवानी को दे दिए.

बिजली विभाग में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के बदले 12 लाख रुपये लेने के बाद, तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए. जब फर्जी नियुक्ति पत्र पर तीनों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पंकज केसरवानी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब जीत पक्की


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बरेली की सुभाष नगर थाने की पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के आदेश पर बिजली विभाग शक्ति भवन लखनऊ में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा-406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का एक मामला आया है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.