बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिल्लापुर निवासी चौधरी सुरेंद्र सिंह डीएसएम शुगर मिल में कर्मचारी हैं. गुरुवार को उनकी पुत्री की शादी हुई. शादी समारोह कस्बा के बारात घर में हुआ. लड़की के रिश्तेदार और परिवार के लोग नकदी के लिफाफे बैग में रख रहें थे.
बैग भरने पर रिश्तेदार ने उसे मेज के नीचे रख दिया. वह दूसरे काम में व्यस्त हो गए. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया. बैग गायब होने पर बारात घर में हड़कंप मच गया. सुरेन्द्र सिंह ने बताया बैंग बड़ा था. भरने पर नीचे रख दिया था. किसी ने गायब कर दिया, जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. बैग गायब होने पर शुक्रवार को थाने में तहरीर दे दी है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली को दी 50 करोड़ की सौगात