बरेलीः सपा के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले बहेड़ी के पूर्व चैयरमैन के पति नसीम अहमद ने आरोप लगाया है कि 3 महीने पहले नगर निकाय चुनाव के दौरान एक व्यक्ति तमंचे और हथियार लेकर जान से मारने की नीयत से घर में घुस आया और पूछताछ में उसने बहेड़ी विधायक और उनके साथियों के द्वारा भेजने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सपा के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने आरोप का खंडन किया है.
बहेड़ी के पूर्व अध्यक्ष पति नसीम अहमद ने मंगलवार को बरेली के बाहरी थाने में एक शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया. इसमें उसने आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव के दौरान लगभग 3 महीने पहले जब वोट मांग रहा थे तभी तारिक लाडी और शहजाद तमंचे एवं धारदार हथियार लेकर जान से मारने की नीयत से उनके घर में घुस आए.
दोनों के समर्थकों ने शहजाद को पकड़ लिया वहीं, उसका साथी तारिक भाग गया. पकड़े गए शहजाद से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई. उसने क्षेत्रीय विधायक और समाजवादी पार्टी के महासचिव अताउर्रहमान एवं पूर्व निकाय चुनाव प्रत्याशी अंजुम रसीद का नाम लिया. नसीम अहमद ने आरोप लगाया है कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया था कि उसे पैसे देकर भेजा गया था. अब फिर उनके द्वारा धमकी दी जा रही है. बताया गया कि नगर निकाय चुनाव बीती मई में हुई थी. उस वक्त की यह घटना बताई जा रही है.
अब बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के पति नसीम की शिकायत पर बहेड़ी थाने में सपा के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान शाहिद पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 ,506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान का कहना है कि यह राजनीतिक द्वेष की भावना से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व चैयरमैन के पति नसीम अहमद के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बहेड़ी के विधायक है और नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी पर उनकी हत्या करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मेरठ मेडिकल कॉलेज से बरेली का बंदी फरार, दो दिन पहले कराया गया था भर्ती
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम की पोस्ट पर बरेली में बवाल, हिंदू-मुस्लिम किशोर समेत 35 को हिरासत में लिया