बरेली: शहर में बीजेपी नेता की कार उठाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में एसपी ट्रैफिक कार्यालय में बीजेपी नेता की क्रेन ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट हुई थी. क्रेन ड्राइवर की शिकायत पर मारपीट करने वाले बीजेपी नेता और उनके साथी बिजनेसमैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
क्या था पूरा मामला
- बरेली से बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष हैं देवेंद्र जोशी.
- बीजेपी नेता प्रभा सिनेमाघर के पास एक बैंक में काम से गए थे.
- बीजेपी नेता ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी.
- इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की क्रेन आ गई और उनकी गाड़ी उठा कर ले गई.
ये भी पढ़ें:- सीएम योगी के कार्यक्रम में मची भगदड़, सफाईकर्मी की मौत
बीजेपी नेता और ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हुई कहासुनी
बीजेपी नेता की क्रेन ड्राइवर राम बहादुर और ट्रैफिक सिपाही उमेश से कहासुनी हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. गाड़ी उठाने से पहले पुलिस को कोई अनाउंसमेंट करना चाहिए.
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि बीजेपी नेता और बिजनेसमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी