बरेलीः आए दिन पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसके बावजूद बेजुबान पशुओं के साथ अत्याचार करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का आया है, जहां एक पिल्ले की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पीएफए के कार्यकर्ता ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बरेली के प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना 12 जून की रात की बताई जा रही है.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीएफए के कार्यकर्ता धीरज पाठक ने आरोप लगाया कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में 12 जून की रात लगभग 10:00 बजे किसी काम सेबसंत टॉकीज की तरफ जा रहे थे. इस दौरान देखा कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला गोपाल ने एक मासूम पिल्ले की जमकर पिटाई की, जिसके चलते वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. पिल्ले की मौत के बाद धीरज पाठक ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई. धीरज पाठक की तहरीर पर बुधवार को आरोपी गोपाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धीरज पाठक की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.