ETV Bharat / state

जमीन विवाद में मारपीट,  बीजेपी नेता के भाई सहित 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज - बीजेपी नेता के भाई पर मुकदमा दर्ज

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में बीजेपी नेता के भाई सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमीन विवाद में मारपीट
जमीन विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:13 AM IST

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का बीजेपी नेता के भाई सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इज्जतनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया के रहने वाले लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि आराजी निजाई सैदपुर हाकिन्स परगना 4 और बरेली के बतौर सहखातेदार मालिक व काबिज हैं. इस जमीन पर लालता प्रसाद के साथ सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम पुत्र जागन व रामदेई पत्नी ओम प्रकाश की हिस्से की भूमि नगर भूमि सीमारोपण में दर्ज है. लालता प्रसाद के सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम आदि नगर सीलिंग की अपने सम्पूर्ण भाग की बिक्री क्षेत्र के भूमाफिया व सफेदपोशों को बेच चुके हैं. लालता प्रसाद ने अपने हिस्से की भूमि किसी भी व्यक्ति को बिक्री नहीं की है. इसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने अपनी भूमि को उक्त विपक्षियों द्वारा कब्जाने व प्रार्थी की भूमि की पैमाइश करवाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर व जिलाधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था.

जिलाधिकारी ने लालता प्रसाद की आराजी की पैमाइश करने की टीम गठित की थी. इसमें शनिवार को नगर निगम की टीम रोड और जमीन की पैमाइश (सीमांकन) करने गई थी. जहां वह अपने भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और पुत्र हरिओम के साथ मौके पर मौजूद थे. दूसरे पक्ष के राम बहादुर, तुलराम, रमेश मिश्रा, अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, राजू मिश्रा और 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके पर मौजूद थे.

नगर निगम की पैमाइश टीम के जाने के बाद उक्त सभी विपक्षी एक राय होकर लालता के परिवारजनों को घेर लिया और प्रार्थी को उसकी गाड़ी से खींच लिया. उसको लात-घूसों से बुरी तरह मारा पीटा. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों के मारपीट से उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं. लालता प्रसाद और उसके परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर आरोपियों ने उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें: मंत्री उपेन्द्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी पर जानलेवा हमला, गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटा

पीड़ित लालता प्रसाद की तहरीर पर इज्जतनगर थाने की पुलिस ने नाम दर्ज सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 307, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने राम बहादुर, तुलाराम और बीजेपी नेता के भाई रमेश मिश्रा और उनके बेटों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया है. इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है जो जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का बीजेपी नेता के भाई सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इज्जतनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया के रहने वाले लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि आराजी निजाई सैदपुर हाकिन्स परगना 4 और बरेली के बतौर सहखातेदार मालिक व काबिज हैं. इस जमीन पर लालता प्रसाद के साथ सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम पुत्र जागन व रामदेई पत्नी ओम प्रकाश की हिस्से की भूमि नगर भूमि सीमारोपण में दर्ज है. लालता प्रसाद के सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम आदि नगर सीलिंग की अपने सम्पूर्ण भाग की बिक्री क्षेत्र के भूमाफिया व सफेदपोशों को बेच चुके हैं. लालता प्रसाद ने अपने हिस्से की भूमि किसी भी व्यक्ति को बिक्री नहीं की है. इसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने अपनी भूमि को उक्त विपक्षियों द्वारा कब्जाने व प्रार्थी की भूमि की पैमाइश करवाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर व जिलाधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था.

जिलाधिकारी ने लालता प्रसाद की आराजी की पैमाइश करने की टीम गठित की थी. इसमें शनिवार को नगर निगम की टीम रोड और जमीन की पैमाइश (सीमांकन) करने गई थी. जहां वह अपने भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और पुत्र हरिओम के साथ मौके पर मौजूद थे. दूसरे पक्ष के राम बहादुर, तुलराम, रमेश मिश्रा, अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, राजू मिश्रा और 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके पर मौजूद थे.

नगर निगम की पैमाइश टीम के जाने के बाद उक्त सभी विपक्षी एक राय होकर लालता के परिवारजनों को घेर लिया और प्रार्थी को उसकी गाड़ी से खींच लिया. उसको लात-घूसों से बुरी तरह मारा पीटा. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों के मारपीट से उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं. लालता प्रसाद और उसके परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर आरोपियों ने उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें: मंत्री उपेन्द्र तिवारी के बड़े भाई दिनेश तिवारी पर जानलेवा हमला, गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटा

पीड़ित लालता प्रसाद की तहरीर पर इज्जतनगर थाने की पुलिस ने नाम दर्ज सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 307, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने राम बहादुर, तुलाराम और बीजेपी नेता के भाई रमेश मिश्रा और उनके बेटों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया है. इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है जो जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.