बरेलीः मीरगंज में बीएससी का पेपर देकर सहेलियों के साथ घर लौट रही छात्रा का कार सवार युवकों ने अपहरण का प्रयास किया.शोर मचाने पर लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. छात्रा के मामा ने तहरीर दी.
रामपुर के गांव भैंसोड़ी की छात्रा मीरगंज के डिग्री कालेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है. छात्रा का शुक्रवार को तृतीय पाली में जीव विज्ञान का पेपर था. पेपर देकर छात्रा सहेलियों के साथ ई-रिक्शा से घर जा रही थी. शुक्रवार शाम 6ः15 बजे नेशनल हाईवे पर सत्संग भवन के सामने पीछे से आए कार सवारों ने ओवरटेक कर ई-रिक्शा रुकवा लिया.
कार से उतरे एक युवक ने हाथ पकड़ कर छात्रा को नीचे गिरा दिया. युवक छात्रा को कार में जबरदस्ती बैठाने लगा.सहेलियों के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई.भीड़ ने छात्रा को छुड़वाया.आक्रोशित लोगों ने युवक और कार में बैठे उसके दो साथियों को पकड़ लिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने कार और युवकों को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपियों को थाने ले गई.छात्रा ने अपनी ननिहाल में घटना की सूचना दी.सूचना मिलने पर छात्रा के मामा मीरगंज पहुंच गए.मामा ने सुभाषनगर बरेली निवासी युवक के खिलाफ भांजी के अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाकर तहरीर दी है. चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. परिजन तहरीर देंगे तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप