बरेलीः जिले में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया.
15 दिनों तक चलेगा किसानों के लिए विशेष अभियान
किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 08 से 22 फरवरी 2020 तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पीएम किसान पोर्टल के सभी पात्र किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की योजना है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी बैंक इस अभियान में भाग लेंगे. किसान योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड की सविधा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे लाभार्थी कृषक, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है, उनको नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाएगी.
किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को मिला है लाभ
पीएम किसान सम्मान योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिला है. इस अभियान के तहत बरेली में पीएम किसान पोर्टल पर कुल 3.86 लाख किसान पंजीकृत हैं. पोर्टल पर पंजीकृत किसानों में 3.55 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है. बरेली जिले में अभी तक लगभग 2.74 लाख किसानों को केसीसी के अंतर्गत फसली ऋण स्वीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: बरेलीः IAVMI के 33वें वार्षिक सम्मेलन में कोरोना वायरस पर हुई चर्चा