बरेली: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने संगठन तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के उलेमाओं से मुलाकात की. मंत्री ने मदरसों की पढ़ाई को बेहतर करने और वक्फ बोर्ड की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ की जमीनों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराकर उन पर हॉस्पिटल, आईटीआई जैसे कॉलेज बनाकर युवाओं को बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे. मदरसों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार हमेशा तत्पर है.
बरेली के सर्किट हाउस में शनिवार को मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक बैठक की. उसमें मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण और राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री के साथ मुलाकात में उलेमाओं ने मदरसों की समस्याओं और युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की चर्चा की. उलेमाओं ने मंत्री जी समस्याओं से अवगत कराने एक पत्र भी सौंपा. मदरसों के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे भारतीयता वाले दिशाओं से भी जोड़ा जाए. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि लोगों ने मदरसों से संबंधित समस्याएं बताईं. योगी सरकार मदरसों की शिक्षा में बेहतरी लाने का काम करेगी. मदरसों की तालीम को लेकर प्रतिनिधिमंडल से मंत्री धर्मपाल सिंह ने चर्चा की और साथ ही वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जा मुक्त कराकर वहां बड़े शिक्षा के संस्थान बनाने की बता की.
यह भी पढ़ें: बिना सबूत किसी भी जर्जर चबूतरे को धार्मिक स्थल या नमाज की जगह नहीं माना जा सकता : SC
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में वक्फ की जमीनें हैं. उन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने भूलेखों में हेराफेरी कर बेच दिया है. कुछ लोगों ने उन जमीन पर अवैध कब्जे कर लिया हैं. इन सभी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. उसके बाद उस जमीन पर लोगों के लिए हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 15 मई तक सभी मदरसों की जांच भी हो जाएगी और वक्फ की संपत्तियों का सर्वे करने के बाद रिकॉर्ड भी पूरा तैयार हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप