ETV Bharat / state

बरेली में बसपा नेता योगेश पटेल के बारात घर पर चला बुलडोजर - City Divine Banquet Hall on Stadium Road

बरेली में अवैध निर्माण धस्वत
बरेली में अवैध निर्माण धस्वत
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 6:54 PM IST

17:28 April 05

बरेली में बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश पटेल के बारात घर पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला. अवैध रूप से किए गए निर्माण को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया.

बरेलीः बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने भोजीपुरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े योगेश पटेल के बारात घर पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. स्टेडियम रोड पर बने बारात घर को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा पहले ही अवैध बताया गया था.


बरेली विकास प्राधिकरण के प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि योगेश पटेल का स्टेडियम रोड पर सिटी डिवाईन बैंक्ट हॉल अवैध रूप से चलाया जा रहा था, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्गमीटर है. इस अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण के अधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम के साथ योगेश पटेल के बारात घर की ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई.

प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त टीम अवैध बारात घर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही थी. तभी मौके पर बारात घर मालिक ने शमन/विकास शुल्क के रूप में 50 लाख की अग्रिम धनराशि का चेक अपनी स्वेच्छा से प्राधिकरण कोष में जमा करने को दिया है. उन्होंने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में योगी का बुलडोजर चला, 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

उल्लेखनीय है कि योगेश पटेल इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा सीट से टिकट भी बीजेपी से मांग रहे थे. लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने बीजेपी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद बीएसपी के टिकट पर भोजीपुरा विधानसभा सीट से योगेश पटेल चुनाव भी लड़े थे. जिसकी वजह से भोजीपुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

17:28 April 05

बरेली में बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश पटेल के बारात घर पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला. अवैध रूप से किए गए निर्माण को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया.

बरेलीः बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने भोजीपुरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े योगेश पटेल के बारात घर पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. स्टेडियम रोड पर बने बारात घर को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा पहले ही अवैध बताया गया था.


बरेली विकास प्राधिकरण के प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि योगेश पटेल का स्टेडियम रोड पर सिटी डिवाईन बैंक्ट हॉल अवैध रूप से चलाया जा रहा था, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्गमीटर है. इस अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण के अधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम के साथ योगेश पटेल के बारात घर की ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई.

प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त टीम अवैध बारात घर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही थी. तभी मौके पर बारात घर मालिक ने शमन/विकास शुल्क के रूप में 50 लाख की अग्रिम धनराशि का चेक अपनी स्वेच्छा से प्राधिकरण कोष में जमा करने को दिया है. उन्होंने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में योगी का बुलडोजर चला, 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

उल्लेखनीय है कि योगेश पटेल इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा सीट से टिकट भी बीजेपी से मांग रहे थे. लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने बीजेपी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद बीएसपी के टिकट पर भोजीपुरा विधानसभा सीट से योगेश पटेल चुनाव भी लड़े थे. जिसकी वजह से भोजीपुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.

Last Updated : Apr 5, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.