ETV Bharat / state

बरेलीः मामा से तंग आकर बीएससी की छात्रा ने की इच्छामृत्यु की मांग, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख इच्छामृत्यु की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि उसके मामा प्रापर्टी को लेकर परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं. साथ उसने यह भी कहा कि घर खाली करवाने के लिए फर्जी मुकदमें दर्ज करा रहें हैं.

छात्रा ने की इच्छामृत्यु की मांग.

बरेलीः थाना बारादरी सूफी टोला में रहने वाली एक युवती ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है. पीड़िता अना वाजिद ने राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी में मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अना ने बताया कि प्रॉपर्टी के लिए मामा बार-बार फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर परिवार को परेशान कर रहे हैं. वहीं पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. पीड़िता का कहना है कि जब भी पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस हमें यह कह चलने जाने को कहती है कि हम इसमें क्या कर सकते हैं.

छात्रा ने की इच्छामृत्यु की मांग.

प्रॉपर्टी का है मामला
अना ने बताया कि उसके मामा आफताब आलम विदेश में रहते हैं. उन्होंने फर्जी कागजात से उनके घर का बैनामा किसी व्यक्ति को कर दिया. मामा बार-बार मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं. अना ने बताया कि मामा ने 2017 में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जो पुलिस की जांच में झूठा निकला. पिछले साल फिर एक मुकदमा लिखा दिया. परिवार परेशान है मां और भाई को जेल जाना पड़ा है. पापा की मानसिक हालत बिगड़ गई और बीमार अवस्था में घर छोड़कर चले गए हैं. हमारा जरी का काम छूट गया. पीड़िता ने कहा ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह पेट पाल रहे हैं.


पढे़ं- बरेली: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेलीः थाना बारादरी सूफी टोला में रहने वाली एक युवती ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है. पीड़िता अना वाजिद ने राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी में मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अना ने बताया कि प्रॉपर्टी के लिए मामा बार-बार फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर परिवार को परेशान कर रहे हैं. वहीं पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. पीड़िता का कहना है कि जब भी पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस हमें यह कह चलने जाने को कहती है कि हम इसमें क्या कर सकते हैं.

छात्रा ने की इच्छामृत्यु की मांग.

प्रॉपर्टी का है मामला
अना ने बताया कि उसके मामा आफताब आलम विदेश में रहते हैं. उन्होंने फर्जी कागजात से उनके घर का बैनामा किसी व्यक्ति को कर दिया. मामा बार-बार मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं. अना ने बताया कि मामा ने 2017 में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जो पुलिस की जांच में झूठा निकला. पिछले साल फिर एक मुकदमा लिखा दिया. परिवार परेशान है मां और भाई को जेल जाना पड़ा है. पापा की मानसिक हालत बिगड़ गई और बीमार अवस्था में घर छोड़कर चले गए हैं. हमारा जरी का काम छूट गया. पीड़िता ने कहा ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह पेट पाल रहे हैं.


पढे़ं- बरेली: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Intro:एंकर:-बरेली के थाना बारादरी की सूफी टोला की अना वाजिद इन दिनों दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है।अना वाजिद हर ये अधिकारी के पास जाकर आपनो की जातियों का दुखड़ा सुना रही है।उसके अपने 

सगे मामा ने अपनी ही बहन और भतीजे को जेल भेज दिया है।सगे मामा के उत्पीड़न के तंग आकर बीएससी की छात्रा अना वाजिद ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु मांगी है । 




Body:Vo1:-सूफी टोला की अना वाजिद ने राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी में मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं । प्रॉपर्टी के लिए बार - बार फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की बात कही है । अना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं ।

बाइट:-अना वाज़िद पीड़िता

Vo2:-अना ने बताया कि उसके मामा आफताब आलम विदेश में रहते हैं । उन्होंने फर्जी कागजात से उनके घर का बैनामा किसी व्यक्ति को कर दिया । मामला कोर्ट में चल रहा है । मामा बार बार मकान खाली करने के लिए दवाब बना रहे हैं । विदेश से आकर झूठा मुकदमा हमारे परिवार के खिलाफ दर्ज करा देते हैं । 2017 में एक मुकदमा दर्ज कराया था । जो पुलिस की जांच में झूठा निकला । पिछले साल फिर एक मुकदमा लिखा दिया । परिवार परेशान है ।मां और भाई को जेल जाना पड़ा । डेडी की मानसिक हालत बिगड़ गई । बीमार अवस्था में घर छोड़कर चले गए । जरी का काम छूट गया । ट्यूशन पढाकर किसी तरह पेट पाल रहे हैं । पूरा परिवार मामा और पुलिस से तंग है । डिप्रेशन में है । अना ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजकर इच्छामृत्यु मांगी है ।




Conclusion:Fvo:-बही इस मामले पर जब पुलिस विभाग उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं। अब देखना है। राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजकर इच्छामृत्यु मांगी है इस चिट्ठी का जवाब इन्हें कब तक मिलता है और इसको इंसाफ कब मिल पाएगा।

रंजीत शर्मा।

ईटीवी भारत, बरेली

9536666643

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.