ETV Bharat / state

10 महिलाओं से की शादी, दो थीं साथ में और फिर भाभी ने ही करा दिया कत्ल - एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

बरेली जिले के भोजीपुरा थाना इलाके में एक भाभी ने अपने देवर की हत्या कराई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक करोड़ों रुपये की जमीन के लालच में फिरौती देकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:27 PM IST

बरेली: 14 बीघा जमीन के लालच में भाभी ने देवर की जान ले ली. पुलिस ने अब हत्यारोपित महिला और उसके द्वारा फिरौती लेकर कत्ल करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मृतक के साथ वर्तमान में दो पत्नियां रह रही थीं, जबकि उसने 10 शादियां की थीं. जिस जमीन के लालच में भाभी ने देवर की हत्या कराई, वो जमीन करोड़ों रुपये की बताई जा रही है.

मामले का खुलासा करते एसएसपी.
क्या है पूरा मामला

जिले के भोजीपुरा थाना इलाके के मांडा गांव निवासी जागनलाल 19 जनवरी को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया. जागनलाल के भाई तुलाराम ने इस मामले में 20 जनवरी को थाने में तहरीर दी. गुमशुदगी के अगले ही दिन 50 वर्षीय जागनलाल का शव जंगल के पास खेत में पेड़ से बंधा मिला.

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले के खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले का जब खुलासा किया, तब वह बेहद चौंकाने वाला था.


'दृष्टिहीन था मृतक'

पुलिस के मुताबिक, मृतक जागनलाल के पास करीब 14 बीघा जमीन थी, जो नैनीताल हाईवे के किनारे है. मृतक के दृष्टिहीन होने के कारण उसकी देखरेख के लिए उसका चचेरा भतीजा बलवीर सिंह उसके पास ही रहता था. जागनलाल भी अपने जमीन की वसीयत उसके नाम करने का वादा कर चुका था.


भतीजे को वसीयत देने की बात से नाखुश थी भाभी

जागनलाल द्वारा चचेरे भतीजे को जमीन का वसीयत देने की बात भाभी मुन्नी देवी को नागवार गुजर रहा था. एसएसपी ने बताया कि इसी वजह से जागनलाल की भाभी मुन्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा. इसके लिए उन्होंने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चैना मुरारपुर के रहने वाले प्रह्लाद यादव पुत्र खेमकरन यादव और देव सिंह यादव पुत्र लोचन सिंह को 6 बीघा जमीन देने का वादा किया, जबकि अलीगंज थाना क्षेत्र के सत्तारनगर के रहने वाले कालीचरण को दो लाख रुपये देने का लालच दिया. पेशगी के तौर पर 35 हजार रुपये भी दिए गए.


इस तरह दिया गया हत्या को अंजाम

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को इस पूरे मामले का खुलासा करने में हालांकि थोड़ा समय लगा, लेकिन फिलहाल मुजरिमों को पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों ने शराब पीने के बाद जागनलाल को घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में बुलाकर उसकी मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत के कोने पर लगे पॉपुलर के पेड़ से बांधकर फरार हो गए.


'दो बीवियों के संग रहता था जागनलाल'

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक जागनलाल ने 10 शादियां की थी, जिनमें से कई पत्नियों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई उसे छोड़कर पूर्व में चली गई थीं. वर्तमान में उसके साथ दो पत्नियां रह रही थीं. एसएसपी के मुताबिक, पैसे के लालच में ही भाभी ने अपने देवर की जान ले ली.

बरेली: 14 बीघा जमीन के लालच में भाभी ने देवर की जान ले ली. पुलिस ने अब हत्यारोपित महिला और उसके द्वारा फिरौती लेकर कत्ल करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मृतक के साथ वर्तमान में दो पत्नियां रह रही थीं, जबकि उसने 10 शादियां की थीं. जिस जमीन के लालच में भाभी ने देवर की हत्या कराई, वो जमीन करोड़ों रुपये की बताई जा रही है.

मामले का खुलासा करते एसएसपी.
क्या है पूरा मामला

जिले के भोजीपुरा थाना इलाके के मांडा गांव निवासी जागनलाल 19 जनवरी को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया. जागनलाल के भाई तुलाराम ने इस मामले में 20 जनवरी को थाने में तहरीर दी. गुमशुदगी के अगले ही दिन 50 वर्षीय जागनलाल का शव जंगल के पास खेत में पेड़ से बंधा मिला.

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले के खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले का जब खुलासा किया, तब वह बेहद चौंकाने वाला था.


'दृष्टिहीन था मृतक'

पुलिस के मुताबिक, मृतक जागनलाल के पास करीब 14 बीघा जमीन थी, जो नैनीताल हाईवे के किनारे है. मृतक के दृष्टिहीन होने के कारण उसकी देखरेख के लिए उसका चचेरा भतीजा बलवीर सिंह उसके पास ही रहता था. जागनलाल भी अपने जमीन की वसीयत उसके नाम करने का वादा कर चुका था.


भतीजे को वसीयत देने की बात से नाखुश थी भाभी

जागनलाल द्वारा चचेरे भतीजे को जमीन का वसीयत देने की बात भाभी मुन्नी देवी को नागवार गुजर रहा था. एसएसपी ने बताया कि इसी वजह से जागनलाल की भाभी मुन्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा. इसके लिए उन्होंने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चैना मुरारपुर के रहने वाले प्रह्लाद यादव पुत्र खेमकरन यादव और देव सिंह यादव पुत्र लोचन सिंह को 6 बीघा जमीन देने का वादा किया, जबकि अलीगंज थाना क्षेत्र के सत्तारनगर के रहने वाले कालीचरण को दो लाख रुपये देने का लालच दिया. पेशगी के तौर पर 35 हजार रुपये भी दिए गए.


इस तरह दिया गया हत्या को अंजाम

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को इस पूरे मामले का खुलासा करने में हालांकि थोड़ा समय लगा, लेकिन फिलहाल मुजरिमों को पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों ने शराब पीने के बाद जागनलाल को घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में बुलाकर उसकी मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत के कोने पर लगे पॉपुलर के पेड़ से बांधकर फरार हो गए.


'दो बीवियों के संग रहता था जागनलाल'

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक जागनलाल ने 10 शादियां की थी, जिनमें से कई पत्नियों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई उसे छोड़कर पूर्व में चली गई थीं. वर्तमान में उसके साथ दो पत्नियां रह रही थीं. एसएसपी के मुताबिक, पैसे के लालच में ही भाभी ने अपने देवर की जान ले ली.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.