बरेली: जिले में एक बार फिर पुलिस की दहशत से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस दो भाईयों को गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस को देख दोनों ने नदी में छलांग लगा दी. छोटे भाई को तैरना आता था, जिससे वह बच गया, लेकिन बड़े भाई को तैरना नहीं आता था, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.
क्या है मामला
- मामला बरेली के बिशातगंज थाना क्षेत्र का है.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके दो बेटों को बहुत डराया और धमकाया था.
- दोनों के मन में पुलिस का डर बैठ गया था.
- पुलिस ने रिवाल्वर दिखाकर इतना डराया कि दोनों ने नदी में छलांग लगा दी, जिसमें बड़े बेटे की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बरेली: एसपी ट्रैफिक ऑफिस में मारपीट करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस का इस घटना से कोई भी सरोकार नहीं है. न तो पुलिस के दोनों कांस्टेबल वहां गए थे और न ही उन्होंने किसी को धमकाया था. नदी में पानी बढ़ने के कारण व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है. परिवार वालों का आरोप सरासर झूठा है. इस पर जांच की जाएगी. अगर परिवार वालों का आरोप सही साबित होगा तो निश्चित ही दोनों पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाएगी.
-संसार सिंह, एसपी ग्रामीण