बरेली : जिले के भोजीपुरा में चुनाव आयोग की बंदिशों के बाद भी भीड़ जुटाकर कंबल बांटने और लोगों को दावत खिलाने के मामले में भोजीपुरा से भाजपा विधायक बहोरन लाल बुरे फंस गए हैं. मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बनते ही प्रशासन ने विधायक बहोरन व अन्य लोगों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व व महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है. यह कार्रवाई भोजीपुरा बीडीओ की शिकायत पर की गई है.
दरअसल, भोजीपुरा के दिव्यानंद आश्रम में रविवार के दिन भोजीपुरा से भाजपा विधायक बहोरन लाल ने लोगों को पहले कंबल वितरण किया, उसके बाद दावत भी खिलाई गई थी. इसमें काफी तादाद में लोग उपस्थित हुए थे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्या लोगों को कंबल बांटते नजर आए थे. उनके साथ मौके पर सांसद संतोष गंगवार भी मौजूद दिखाई दिए थे. कार्यक्रम में खाना खाकर और कंबल लेकर लौटते लोग विधायक बहोरन लाल मौर्या का नाम लेते सुने गए थे.
सोशल मीडिया पर दावत खाते और कंबल वितरण के फोटो व वीडियो वायरल हुए तो प्रशासन भी हरकत में आ गया. वीडियो में मौजूद लोगों के साथ विधायक बहोरन साफ दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, राज्य में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है. कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैली, रोड शो व नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में मुलायम सिंह पहुंचे पार्टी दफ्तर, अखिलेश संग किया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंथन
इसके बाद भी बगैर अनुमति भीड़ जुटाकर कंबल वितरित करने आदि को नियमों का उल्लंघन माना गया. इसी आधार पर खंड विकास अधिकारी अतेन्द्र सिंह यादव ने भोजीपुरा थाने में कार्यक्रम के आयोजक के अलावा विधायक बहोरन लाल मौर्या व अन्य के खिलाफ महामारी-लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप