ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक की नितिन गडकरी से गुहार, कोरोना मरीजों से न लिया जाए टोल टैक्स

author img

By

Published : May 12, 2021, 6:05 PM IST

बरेली शहर से बीजेपी विधायक ने सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों के लिए टोल टैक्स में छूट की मांग की है. विधायक ने कोरोना मरीजों के लिए दोनों टोल प्लाजा को निःशुल्क करने की मांग की है.

विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना
विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना.

बरेलीः जिले शहर सीट से बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों के लिए टोल टैक्स में छूट की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बरेली में दो कोविड के दो अस्पताल टोल टैक्स के बाद पड़ते हैं. जहां मरीज और उनके तीमारदारों को जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. इसलिए कोरोना मरीजों के लिए दोनों टोल प्लाजा को निःशुल्क कर दिया जाए.

विधायक ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
बीजेपी के विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय कोरोना महामारी का है. इस बीमारी से जनता त्रस्त हो चुकी है. इस बीमारी के कारण जो आर्थिक नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई किया जाना असंभव है. इसी कड़ी में मैं आपका ध्यान वर्तमान में बरेली की जनता को कुछ आर्थिक राहत दिलाने में उपयोगी सुझाव पर लाना चाहता हूं. मेरा सुझाव है कि बरेली के दिल्ली रोड पर स्थित टोल नेशनल हाईवे और नैनीताल रोड पर स्थित स्टेट हाईवे का टोल प्लाजा को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीज को इलाज के लिए जिले में आने व जाने वाली जनता के लिए निःशुल्क कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही जीप पेड़ से टकराई, सड़क पर बिखरे सिलेंडर

कोविड अस्पताल जाने के लिए देना पड़ता है टोल टैक्स
विधायक ने पत्र के माध्यम से बताया है कि कोविड के जो दो अस्पताल शहर से बाहर बनाए गए है. यहां जाने के लिए टोज प्लाजा से हो कर गुजरना पड़ता है, जिनमें प्रमुख रूप से राजश्री मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल है, जो कि फतेहगंज दिल्ली रोड पर स्थित है. जबकि दूसरा एसआरएमएस मेडिकल कालेज नैनीताल रोड पर है. इलाज के लिए जाने और तीमारदारों का मरीज की देखभाल के लिए बार बार आने जाने से टोल प्लाजा पर टोल राशि हर बार देनी पड़ती है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण काल में बरेली की जनता के लिए दोंनो टोल प्लाजा को निःशुल्क कर दिया जाए एवं मरीजों की गाड़ियों को तुरंत पास करा दिया जाए.

बरेलीः जिले शहर सीट से बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों के लिए टोल टैक्स में छूट की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बरेली में दो कोविड के दो अस्पताल टोल टैक्स के बाद पड़ते हैं. जहां मरीज और उनके तीमारदारों को जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. इसलिए कोरोना मरीजों के लिए दोनों टोल प्लाजा को निःशुल्क कर दिया जाए.

विधायक ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
बीजेपी के विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय कोरोना महामारी का है. इस बीमारी से जनता त्रस्त हो चुकी है. इस बीमारी के कारण जो आर्थिक नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई किया जाना असंभव है. इसी कड़ी में मैं आपका ध्यान वर्तमान में बरेली की जनता को कुछ आर्थिक राहत दिलाने में उपयोगी सुझाव पर लाना चाहता हूं. मेरा सुझाव है कि बरेली के दिल्ली रोड पर स्थित टोल नेशनल हाईवे और नैनीताल रोड पर स्थित स्टेट हाईवे का टोल प्लाजा को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीज को इलाज के लिए जिले में आने व जाने वाली जनता के लिए निःशुल्क कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही जीप पेड़ से टकराई, सड़क पर बिखरे सिलेंडर

कोविड अस्पताल जाने के लिए देना पड़ता है टोल टैक्स
विधायक ने पत्र के माध्यम से बताया है कि कोविड के जो दो अस्पताल शहर से बाहर बनाए गए है. यहां जाने के लिए टोज प्लाजा से हो कर गुजरना पड़ता है, जिनमें प्रमुख रूप से राजश्री मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल है, जो कि फतेहगंज दिल्ली रोड पर स्थित है. जबकि दूसरा एसआरएमएस मेडिकल कालेज नैनीताल रोड पर है. इलाज के लिए जाने और तीमारदारों का मरीज की देखभाल के लिए बार बार आने जाने से टोल प्लाजा पर टोल राशि हर बार देनी पड़ती है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण काल में बरेली की जनता के लिए दोंनो टोल प्लाजा को निःशुल्क कर दिया जाए एवं मरीजों की गाड़ियों को तुरंत पास करा दिया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.