ETV Bharat / state

भाजपा विधायक पंकज सिंह बोले- अखिलेश यादव ने परिवार कल्याण विभाग का ही कल्याण किया... - प्रियंका गांधी की न्यूज

बरेली में भाजयुमो के सम्मेलन में विधायक पंकज सिंह ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2012 के शासनकाल में सिर्फ परिवार कल्याण विभाग का ही कल्याण किया.

पंकज सिंह
पंकज सिंह
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:03 PM IST

बरेलीः जिले के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 2012 के शासनकाल में सिर्फ परिवार कल्याण विभाग का ही कल्याण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि न हाथ, न हाथी, न टोटी, न सरिया, यूपी में इस बार सिर्फ केसरिया.


उन्होंने कहा कि बसपा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. समाजवादी पार्टी का भी यही हालत है. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. कहा कि एक कांग्रेस की नेता हैं जो कहती हैं, मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन यह समझ कांग्रेस को अब आ रही है. हम सभी ने मातृशक्ति को शक्ति स्वरूपा के रूप में देखा है. जब-जब हमारे देश पर आंच आई तो महिलाओं ने ही मोर्चा लिया. कांग्रेस को आज यह बात समझ में आ रही है.

बरेली में भाजयुमो के सम्मेलन में विधायक पंकज सिंह ने संबोधित किया.

कहा कि जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की 2012 में सरकार थी तो लोगों ने सोचा कि नौजवान मुख्यमंत्री मिला है. उन्होंने यूपी की छवि को पूरे देश में धूमिल करने का काम किया. वैसे तो इस सरकार में बहुत सारे विभाग काम करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में भी बहुत सारे विभाग काम कर रहे थे लेकिन उनका जोर सबसे ज्यादा परिवार कल्याण विभाग पर ही रहा.

उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ एक ही विभाग बनाया, उसका नाम था परिवार कल्याण विभाग. उन्होंने सिर्फ परिवार का ही कल्याण किया. यूपी के युवाओं से उनका कोई मतलब नहीं था. मात्र बेरोजगारी भत्ता देकर समाजवादी पार्टी के नेता घर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ेंः अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने इनपुट के आधार पर ही कारर्वाई की है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कहा कि अखिलेश यादव ट्वीट की ही राजनीति करते हैं जमीन से तो वह कोसों दूर हैं इसलिए मैं उस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा.

सांसद वरुण गांधी के दिन में रैली, रात में कर्फ्यू वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब उन्होंने क्या कहा है, क्या सोचकर कहा है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.



सभा में मंत्री छत्रपाल गंगवार, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी लाल और बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 2012 के शासनकाल में सिर्फ परिवार कल्याण विभाग का ही कल्याण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि न हाथ, न हाथी, न टोटी, न सरिया, यूपी में इस बार सिर्फ केसरिया.


उन्होंने कहा कि बसपा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. समाजवादी पार्टी का भी यही हालत है. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. कहा कि एक कांग्रेस की नेता हैं जो कहती हैं, मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन यह समझ कांग्रेस को अब आ रही है. हम सभी ने मातृशक्ति को शक्ति स्वरूपा के रूप में देखा है. जब-जब हमारे देश पर आंच आई तो महिलाओं ने ही मोर्चा लिया. कांग्रेस को आज यह बात समझ में आ रही है.

बरेली में भाजयुमो के सम्मेलन में विधायक पंकज सिंह ने संबोधित किया.

कहा कि जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की 2012 में सरकार थी तो लोगों ने सोचा कि नौजवान मुख्यमंत्री मिला है. उन्होंने यूपी की छवि को पूरे देश में धूमिल करने का काम किया. वैसे तो इस सरकार में बहुत सारे विभाग काम करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में भी बहुत सारे विभाग काम कर रहे थे लेकिन उनका जोर सबसे ज्यादा परिवार कल्याण विभाग पर ही रहा.

उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ एक ही विभाग बनाया, उसका नाम था परिवार कल्याण विभाग. उन्होंने सिर्फ परिवार का ही कल्याण किया. यूपी के युवाओं से उनका कोई मतलब नहीं था. मात्र बेरोजगारी भत्ता देकर समाजवादी पार्टी के नेता घर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ेंः अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने इनपुट के आधार पर ही कारर्वाई की है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कहा कि अखिलेश यादव ट्वीट की ही राजनीति करते हैं जमीन से तो वह कोसों दूर हैं इसलिए मैं उस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा.

सांसद वरुण गांधी के दिन में रैली, रात में कर्फ्यू वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब उन्होंने क्या कहा है, क्या सोचकर कहा है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.



सभा में मंत्री छत्रपाल गंगवार, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी लाल और बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.