सुलतानपुर: जनपद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ बल्दीराय थाने में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि बिजली का 48000 रुपये बकाया वसूलने पहुंची टीम ने कनेक्शन काट दिया तो आरोपियों ने लाइनमैन को मारा-पीटा. अंत में लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र (Baldiray Police Station Area) के रैनापुर गांव से जुड़ा है. यहां बिजली विभाग द्वारा गांव में बकाया वसूलने के लिए कैंप लगाया गया था, जहां भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोहित अग्रहरि, जगतराम और राजेश ने मिलकर बल्दीराय फीडर पर तैनात लाइनमैन आशुतोष शुक्ला को जमकर पीटा. पीड़ित लाइनमैन आशुतोष के अनुसार वो संविदा पर तैनात है. राजस्व वसूलने के लिए वो चेकिंग अभियान में रैना गांव पहुंचा था.
आशुतोष के मुताबिक, गांव निवासी जगनाथ का कनेक्शन नंबर 761628799152 पर 48 हजार 927 रुपये का बकाया था, जिस पर कनेक्शन काट दिया गया. तभी जगतराम, राजेश और रोहित वहां पहुंचे और आशुतोष को पीटने लगे. गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी आरोपियों ने दी. घटना को लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी. वहीं, लाइनमैन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई और आवश्यकता पड़ने पर मुलजिमों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.