ETV Bharat / state

बरेली में कागजों पर तीन करोड़ के धान की खरीद, दो सेंटर प्रभारियों पर FIR

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:05 PM IST

यूपी के बरेली जिले में कागजों पर तीन करोड़ के धान की खरीद का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस मामले में दो सेंटर प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बरेली में कागजों पर तीन करोड़ के धान की खरीद
बरेली में कागजों पर तीन करोड़ के धान की खरीद

बरेली: जिले में धान खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां तीन करोड़ के धान की खरीद कागजों में दिखा दी गई. मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद जांच करवाई गई. जांच के बाद दो सेंटर प्रभारियों के खिलाफ डिप्टी आरएमओ ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

जानकारी देते किसान और आरएमओ
जानिए पूरा मामला

नबाबगंज तहसील के मधुनगला और किशनपुर गांव में बने धान क्रय केंद्रों के बारे में गांव वालों को पता ही नहीं था कि उनके गांव में कोई सेंटर भी है. सेंटर सिर्फ कागजों में ही चल रहे थे. कागजों में ही 12 हजार क्विंटल धान की खरीद भी दिखा दी गई, जबकि किसानों ने गांव से काफी दूर बने सेंटरों पर जाकर ग्यारह सौ रुपये और एक हजार रुपये प्रति क्विंटल में अपना धान बेचा. दरअसल ये धान सेंटर कांग्रेस नेता हरीश गंगवार के हैं.


जिले में किसानों के साथ धोखा हो रहा था. सेंटर प्रभारी अपनी जेब भर रहे थे, लेकिन किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं थी, जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तब जाकर इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ. आरएमओ राम मूर्ति वर्मा ने बताया की डिप्टी आरएमओ सुनील कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. किसानों से बात की. मौके पर जाकर देखा तो वहां कांटा तक नहीं लगा था, जिसके बाद फर्जी धान खरीद मामले में आदर्श एग्रो टेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नवाबगंज के सचिव जगदीश सरन गंगवार और शुभ कीर्ति प्रोड्यूशर कंपनी के हरीश गंगवार के खिलाफ नवाबगंज थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई. बरेली मंडल में 24 एफआईआर अभी तक दर्ज करवाई जा चुकी हैं.

बरेली: जिले में धान खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां तीन करोड़ के धान की खरीद कागजों में दिखा दी गई. मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद जांच करवाई गई. जांच के बाद दो सेंटर प्रभारियों के खिलाफ डिप्टी आरएमओ ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

जानकारी देते किसान और आरएमओ
जानिए पूरा मामला

नबाबगंज तहसील के मधुनगला और किशनपुर गांव में बने धान क्रय केंद्रों के बारे में गांव वालों को पता ही नहीं था कि उनके गांव में कोई सेंटर भी है. सेंटर सिर्फ कागजों में ही चल रहे थे. कागजों में ही 12 हजार क्विंटल धान की खरीद भी दिखा दी गई, जबकि किसानों ने गांव से काफी दूर बने सेंटरों पर जाकर ग्यारह सौ रुपये और एक हजार रुपये प्रति क्विंटल में अपना धान बेचा. दरअसल ये धान सेंटर कांग्रेस नेता हरीश गंगवार के हैं.


जिले में किसानों के साथ धोखा हो रहा था. सेंटर प्रभारी अपनी जेब भर रहे थे, लेकिन किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं थी, जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तब जाकर इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ. आरएमओ राम मूर्ति वर्मा ने बताया की डिप्टी आरएमओ सुनील कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. किसानों से बात की. मौके पर जाकर देखा तो वहां कांटा तक नहीं लगा था, जिसके बाद फर्जी धान खरीद मामले में आदर्श एग्रो टेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नवाबगंज के सचिव जगदीश सरन गंगवार और शुभ कीर्ति प्रोड्यूशर कंपनी के हरीश गंगवार के खिलाफ नवाबगंज थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई. बरेली मंडल में 24 एफआईआर अभी तक दर्ज करवाई जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.