बरेली: भोजपुरी फिल्म के जाने-माने डायरेक्टर सिकंदर खान पर थाना बारादरी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा भोजपुरी एक्टर विनोद यादव ने कराया है. विनोद का कहना है कि सिकन्दर खान ने उनसे भोजपुरी फिल्म गुंडा बनाने के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. लेकिन अब वह पैसे वापस नहीं कर रहे हैं.
फिल्म बनाने के लिए मांगे थे पैसे
संजय नगर के रहने वाले विनोद कुमार यादव ने बताया की उन्हें अभिनय का शौक है. मुंबई में उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्म के निर्माता सिकंदर खान से हुई. सिकंदर खान ने आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहकर 50 लाख रुपये मांगे. सिकंदर ने कहा था कि वह मुझे फिल्म में हीरो की भूमिका निभाने का मौका दे रहे थे. साथ ही फिल्म की कमाई से पैसे वापस करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें- बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, चालक की मौत, दो बच्चे घायल
नोटिस भेजने पर मारपीट की
विनोद का कहना है कि फिल्म हिट होने के बाद भी उन्होंने मेरे पैसे नहीं लौटाए. कई बार मैं उनसे पैसे मांगने गया लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद जब मैंने सिकन्दर खान को लीगल नोटिस भेजा तो वह दो लोगों को लेकर मेरे घर आया और मेरे साथ मारपीट की. इसके बाद सीजेएम प्रथम कोर्ट ने सिकंदर खान सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है.